दही बड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225

#chr
जायदातर छोटा हो बड़ा दही बड़े तो सभी पसंद होते है और हमारे हर भारतीय त्यौहार दही बड़े के बिना अधूरा है

दही बड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

#chr
जायदातर छोटा हो बड़ा दही बड़े तो सभी पसंद होते है और हमारे हर भारतीय त्यौहार दही बड़े के बिना अधूरा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
  1. 250 ग्रामउड़द दाल छिलके बाली
  2. 1/2छोटे चम्मच हींग
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 500 ग्रामदही
  5. आवश्यकतानुसार तेल बड़े फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    उड़द की दाल को रात भर के लिए भिगो के रख दीजिय। फिर दाल से रगड़ रगड़ के अच्छे से धो लीजिए जब तक के उस के छिलके ना निकल जाय।
    अब दाल को छलनी मे छान के उस का पानी अलग कर लेते है
    और दाल को थोड़ा थोड़ा मिक्सी मे डाल के महीन पीस लेते और पीसने के बाद दाल मेहींग और नमक मिलाके अच्छे से फेट लेते है जब तक के दाल पानी मे उतराने ना लगे।

  2. 2

    अब कड़ाई मे तेल ड़ाल के गरम कर लेते है तेल गरम होने पे हाथ मे पानी लगा के दाल की छोटी सी लोई हथेली पे पतली पतली फैला लेते है और धीरे से उठा के तेल मे डाल देते है हलकी आंच पे शेक लेते है

  3. 3

    अब दही को थोड़ा पानी दाल के पतला पतले अच्छे से फेट लेते है और बड़ो को हलके ब्राउन कर के शेक के दही मे डालते जाते है
    जब बड़े भीग जाए तब उन को चटनी नमक लाल मिर्च भुना जीराहींग डाल के सर्वे करे। आप चाहे तो बड़े की जगह पकौड़ीभी बना के दही मे डाल सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
पर

Similar Recipes