बेडमी

Rubina
Rubina @cook_36241730

#sd

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1+1/2 कटोरी गेंहूं का आटा
  2. 1/2 कटोरीकचौड़ी मसाला
  3. 1/4 कटोरीघी या रिफाइंड मोयन के लिए
  4. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 3/4 छोटा चम्मचनमक
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल या घी
  7. भरावन-
  8. 4उबले आलू
  9. 1 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1+1/2चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1टुकडा अदरक कद्दूकस किया हुआ
  13. 1/2 चम्मचदम आलू मसाला
  14. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1/2 चम्मचपुदीने का पाउडर
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गेंहूं का आटा, कचौड़ी मसाला, नमक अजवाइन और मोयन डाल कर मिलायें और पानी की सहायता से न ज्यादा सख्त न ज्यादा मुलायम आटा गूँथ लें और ढक कर रख दें।

  2. 2

    उबले आलू आलुओं को छील कर मैश कर लें कडाही में घी डाल कर गरम करें जीरा डालें अदरक डाल डाल कर मसले आलू डालें सारे मसाले और नमक मिला मिला कर अच्छी तरह से भून कर भरावन तैयार करें।

  3. 3

    आटे की लोई लेकर थोडा बढायें,आलू का भरावन भर कर बन्द करें,हाथ से दबा कर या हल्के हाथ से
    गरम तेल में तलकर इमली की खट्टी मीठी चटनी और हरी चटनी के साथ स्वादिष्ट स्टफ्ड बेडमी पूरी का लुत्फ उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rubina
Rubina @cook_36241730
पर

Similar Recipes