टी टाइम पोटैटो मट्ठी (Tea time potato mathi recipe in hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3/4 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरीसूजी
  3. 1/2 कटोरीगेंहूं का आटा
  4. 1 कटोरीउबला कद्दूकस किया हुआ आलू
  5. 1/4 चम्मचचिली फ्लेक्स
  6. 1 चम्मचअजवायन
  7. 1 चम्मचसफेद तिल
  8. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 1/4 कटोरीतेल मोयन के लिए
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसार घी या तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा, सूजी,आटा,नमक, अजवायन, तिल,कसूरी मेथी और तेल को अच्छी तरह से मिलायें।

  2. 2

    अब सारे मिश्रण को उबले कद्दूकस किये हुये आलू की सहायता से गूँथे। पानी का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है,सिर्फ आलू से ही गूँथना है।इस डो को 15 मिनट ढक कर रख दें।

  3. 3

    एक बार फिर से 1 मिनट तक मसल के गूँथे (इस डो को ज्यादा देर नहीं रखना है,नहीं तो आलू और नमक की वजह से आटा ज्यादा गीला हो जायेगा)अब छोटे छोटे पेडे काटकर बेल लें और कांटे या चाकू से गोद ले, अब स्लो टू मीडियम आंच पर गोल्डन कलर होने तक फ्राई करें।

  4. 4

    चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes