छोले चावल (chole chawal recipe in Hindi)

Hina Patel
Hina Patel @HinaPatel

#aj

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार लोग
  1. 11/2 कपकाबुली चना
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 4-5लहसुन की कलियाँ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचचिली पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचचना मसाला
  10. 3-4लौंग
  11. 3-4काली मिर्च
  12. 1बड़ीइलायची
  13. 1हरी इलायची
  14. 1 छोटादालचीनी का टुकड़ा
  15. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    काबुली चना रात भर भिगो कर रखे|सुबह 3-4 कप पानी डालकर 3-4सीटी आने तक पकने दे|

  2. 2

    प्याज़, टमाटर, अदरक बारीक काट ले|सारे खड़े मसाले ड्राई रोस्ट करें और पाउडर बना ले|

  3. 3

    कुकर में एक टेबल स्पून ऑयल डाले|हींग जीरा डाले|महीन कटा प्याज़ और लहसुन डालकर भूने|प्याज़ भून जाने पर महीन कटा अदरक और टमाटर डाले|सारे मसाले और नमक डाले और 3-4मिनट भून ले|

  4. 4

    अब उबले हुए छोले डालें और ढक कर 4-5मिनट पकाये|चटपटे छोले तैयार हैं चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hina Patel
Hina Patel @HinaPatel
पर

Similar Recipes