छोले चावल (Chole chawal recipe in Hindi)

Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कटोरीछोले
  2. 2प्याज़
  3. 5-6लहसुन की कलियाँ
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2 चम्मचहरा धनिया
  6. 1टमाटर
  7. आवश्यकता अनुसारतेल
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1-1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 2-1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  13. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोले 4-5 घन्टे के लिए भिगो ले.ज़ब छोले फूल जाये तो कुकर मे डालकर 6-7 सीटी लगाकर उबाल ले. ज़ब तक छोले उबल रहे है प्याज़ और लहसुन को मिक्सी मे पीस ले.

  2. 2

    छोले के उबलने के बाद गैस पर कढ़ाही रखकर उस मे तेल गरम करे. तेल के गरम होने पर इस मे पिसा हुआ प्याज़ लहसुन को डालकर ज़ब तक भुने ज़ब तक इसका रंग भूरेपन मे ना आ जाये. ज़ब प्याज़ लहसुन भून जाये तो टमाटर और मसाले डालकर चलाते हुए पकाये.

  3. 3

    ज़ब टमाटर और मसाला पक जाये तो छोले डालकर मिला ले और पानी डालकर 5-10 मिनट पकने दे और फिर गैस बंद कर दे. अब एक बर्तन मे निकालकर हरे धनिये से सजाये.

  4. 4

    छोले को जीरा चावल, भटूरे या पूड़ी के साथ सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
पर

Similar Recipes