बेसन चीला की सब्जी (besan cheela ki sabzi recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

बेसन चीला की सब्जी (besan cheela ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 3प्याज
  3. 1बल्ब लहसुन
  4. 4हरी मिर्च
  5. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 कपऑयल
  12. 1टमाटर
  13. 1छोटे टुकड़ा अदरक
  14. 1 चम्मच पांच फॉरेन

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    1 प्याज,हरी मिर्च को बारीक काट ले,बेसन को घोल ले प्याज,हरी मिर्च,1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करे,गैस पर तवा रखे और 1 टी स्पून तेल डाले अच्छे से गर्म करे और बेसन के घोल को 2 स्पून डालकर चीला बनाए उलट पलट कर ऑयल डाल कर शेक कर निकाल ले इसी तरह सारे चीले तैयार करे।

  2. 2

    1 प्याज,टमाटर,अदरक और लहसुन का पेस्ट तैयार करे,1 प्याज़ को बारीक काट ले,गैस पर कराही रखे ऑयल डाले अब पंच फोरम डाले लाल करे और प्याज़ डाल कर गोल्डन करे अब मसाले का पेस्ट डाले ड्राई मसाले और कसूरी मेथी डाल दे और अच्छे से भुने।

  3. 3

    मसाले जब ऑयल छोड़ने लगे तब जरूरत के हिसाब से पानी डाल दें और नमक,गर्म मसाला भी डाल दे 5 मिनट पकाए फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे।

  4. 4

    अब तैयार चीले को पीस में काट कर ग्रेवी में डाल दे,1 मिनट पकाए और गैस बंद करे।

  5. 5

    रेडी है बेसन चीले की सब्जी सर्व करे गरमा गर्म धनिया पत्ती से गार्निश करके

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes