मैगी (Maggi recipe in Hindi)

Ishani arya
Ishani arya @Ishani67
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 लोग
  1. 1पैकेट मैगी
  2. 1 मैगी मसाला
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक पैन में दो चम्मच तेल डालेंगे। तेल गर्म होने पर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च डालेंगे और प्याज़ के कच्चा पन खत्म होने तक उसे थोड़ा भून लेंगे।

  2. 2

    जब प्याज़ गोल्डन ब्राउन होने लगे तब उसमें 2 कप पानी डालेंगे और जब पानी खोलने लगे तब उसमें एक पैकेट उडल्स और एक पैकेट उडल्स मसाला डालेंगे और धीमी आंच पर पकाएंगे।

  3. 3

    5 मिनट बाद जब उडल्स गल जाए तब गरमा गरम उडल्स बाउल में डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ishani arya
Ishani arya @Ishani67
पर

Similar Recipes