मटर की सब्जी (matar ki sabzi recipe in Hindi)

Roshni Tayal
Roshni Tayal @Ros678

#kg

मटर की सब्जी (matar ki sabzi recipe in Hindi)

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 100 ग्राममटर
  2. 1टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2उबले हुए आलू
  5. 1प्याज
  6. 1खीरा
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  12. 1निम्बू
  13. आवश्यकतानुसारपानी
  14. 1 चुटकीसोडा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटरा को रात में सोडे के पानी में भिगोकर रख दे !(मतलब पानी में सोडा मिलाकर फिर उसमे मटरा को भिगो दे !)

  2. 2

    लगभग 6-7 घंटे मटरा भिगोना जरुरी है !

  3. 3

    अब मटरा बनाना शुरू करते है,!मटरा में पानी, हल्दी और नमक डालकर मटरा को उबाल ले (एक सीटी तेज आंच पर लगाए फिर धीमी आंच पर मटरा को 15 मिनट तक उबलने दे !

  4. 4

    सभी सब्जियों को काट ले और जब मटरा उबल जाये, तो इसको फ्राई करते है -एक कराई को गैस पर रखे फिर उसमें उबला हुआ मटरा,आलू, टमाटर, हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, नमक और पानी डालकर उसे अच्छे से मिला दे !चलिए बस आपका मटरा तो तैयार है, अब इसकी गार्निशिंग और थोड़ा टेस्ट और बढ़ाते है "-

  5. 5

    अब इसको परोसते वक़्त इसमें बारीक कटी प्याज, खीरा और थोड़ा सा नींबूमिला दे !

  6. 6

    आपकी मटरा चाट खाने के लिए तैयार है, आप इसे कुलचे या नान के साथ खाइये !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roshni Tayal
Roshni Tayal @Ros678
पर

Similar Recipes