साबुदाना चीला विथ कटलेट (sabudana cheela with cutlet recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#CJ
#Week2
#Brown
मैंने व्रत में खाने के लिए साबुदाना चीला विथ कटलेट बनाया है। जो खाने में बिल्कुल स्वादिष्ट व हेल्दी भी हैं। इसे हम कढ़ी या दही के साथ खा सकते हैं। बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

साबुदाना चीला विथ कटलेट (sabudana cheela with cutlet recipe in Hindi)

#CJ
#Week2
#Brown
मैंने व्रत में खाने के लिए साबुदाना चीला विथ कटलेट बनाया है। जो खाने में बिल्कुल स्वादिष्ट व हेल्दी भी हैं। इसे हम कढ़ी या दही के साथ खा सकते हैं। बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३ लोगों के लिए
  1. साबुदाना चीला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  2. 3 चम्मचभिगोया हुआ साबुदाना
  3. 1/4 कपभिगोया हुआ साबुदाने का पेस्ट
  4. 3उबलें हुए आलू
  5. स्वादानुसारसेंधा नमक
  6. 2कटी हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  9. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  10. 2 चम्मचदही
  11. 3 चम्मचपानी
  12. आवश्यकतानुसार देशी घी हिसाब से चीला सेंकने के लिए।
  13. साबुदाना कटलेट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  14. 1/4 कपभिगोया हुआ साबुदाना
  15. 1/4 कपभिगोया हुआ साबुदाना
  16. 6उबले हुए आलू
  17. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  18. 1 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  19. स्वादानुसारसेंधा नमक
  20. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  21. आवश्यकतानुसार देशी घी हिसाब से कटलेट बनाने के लिए।

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम साबुदाना को १ घंटे के लिए भिगोकर रख देंगे।और आलू को उबालकर छिल लेंगे। फिर हम सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    अब हम एक बाउल में आलू मैश करेंगे, फिर भिगोया हुआ साबुदाना व साबुदाना पेस्ट डालेंगे, उसके बाद हम नमक, मसालें व दही डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब हिसाब से पानी मिलाकर मीडियम घोल तैयार करेंगे।और नाॅन स्टिक तवे पर हल्का सा देशी घी लगाकर साबुदाना चीला का घोल डालेंगे।

  4. 4

    अब हम चिल्ले को घी लगाकर कम गैस पर पकाएंगे। लीजिए हमारा साबुदाना चीला बनकर तैयार हैं।अब कटलेट की तैयारी करेंगे।

  5. 5

    कटलेट के लिए एक बर्तन लेंगे।और उसमें भिगोया हुआ साबुदाना,उबला आलू मैश किया हुआ और नमक व मसालें डालकर अच्छी तरह मिक्स करके डो तैयार करेंगे। फिर नाॅन स्टिक तवे पर देशी घी लगाकर कटलेट को पकाएंगे।

  6. 6

    घी लगाकर कम गैस पर साबुदाना कटलेट को अच्छी तरह सेकेंगे। जिससे बराबर पक जाएं। लीजिए हमारा कटलेट भी बनकर तैयार हैं। अब हम चीला को डिजाइन कटर से कट करके प्लेट में रखेंगे। और उसके ऊपर साबुदाना कटलेट भी रख देंगे।

  7. 7

    लीजिए हमारा चटपटा स्वादिष्ट व हेल्दी साबुदाना चीला विथ कटलेट बनकर तैयार हैं।साथ में सिंघाड़े के आटे की कढ़ी व दही भी हैं। साबुदाना चीला विथ कटलेट कढ़ी व दही के साथ खाने का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes