बनाना ड्राई फ्रूट्स मिल्कशेक (Banana dry fruits milk shake recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Cj
#week1
#sw
गर्मियां चल रही है तो ऐसे में ठंडे- ठंडे पेय पदार्थ तन- मन को राहत पहुंचाते हैं. इन्हें पीने से ताजगी महसूस होती है और थकान दूर होती है.केला और ड्राई फ्रूट दोनों ही सेहतमंद पदार्थ है .एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही इनमें विटामिन, आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
बनाना ड्राई फूड से युक्त यह मिल्कशेक हेल्दी तो है ही साथ ही स्वादिष्ट भी. इसे ब्रेकफास्ट में सम्मिलित करने से दिन भर काम करने की एनर्जी मिल जाती है. बच्चे और बड़ो,सभी के लिए यह फायदेमंद है.
इसमें आप अपनी पसंद के कोई भी ड्राइफ्रूट्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और ये झटपट तैयार हो जाते हैं.
केला मीठा होता है इसलिए मैंने इसमें शहद या चीनी का इस्तेमाल नहीं किया है. आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें शहद या शुगर डाल सकते हैं.

बनाना ड्राई फ्रूट्स मिल्कशेक (Banana dry fruits milk shake recipe in Hindi)

#Cj
#week1
#sw
गर्मियां चल रही है तो ऐसे में ठंडे- ठंडे पेय पदार्थ तन- मन को राहत पहुंचाते हैं. इन्हें पीने से ताजगी महसूस होती है और थकान दूर होती है.केला और ड्राई फ्रूट दोनों ही सेहतमंद पदार्थ है .एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही इनमें विटामिन, आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
बनाना ड्राई फूड से युक्त यह मिल्कशेक हेल्दी तो है ही साथ ही स्वादिष्ट भी. इसे ब्रेकफास्ट में सम्मिलित करने से दिन भर काम करने की एनर्जी मिल जाती है. बच्चे और बड़ो,सभी के लिए यह फायदेमंद है.
इसमें आप अपनी पसंद के कोई भी ड्राइफ्रूट्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और ये झटपट तैयार हो जाते हैं.
केला मीठा होता है इसलिए मैंने इसमें शहद या चीनी का इस्तेमाल नहीं किया है. आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें शहद या शुगर डाल सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2केला
  2. 1+1/2 गिलास दूध
  3. आवश्यकतानुसार बर्फ
  4. स्वादानुसारशहद या चीनी
  5. आवश्यकतानुसार ड्राई फ्रूट - बादाम, अखरोट, काजू, पिस्ता
  6. 5-6केसर के धागे
  7. 1/4 छोटा चम्मचहरी इलायची पाउडर
  8. 2 छोटा चम्मचगार्निशिंग के लिए टूटी फ्रूटी
  9. 1 चम्मचगार्निशिंग के लिए ड्राई फ्रूट कतरन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बनाना ड्राई फ्रूट्स मिल्कशेक बनाने की सामग्री को निकाल लीजिए. केले को छीलकर स्लाइस में काट लीजिए

  2. 2

    अब केले के स्लाइस को जार में डालें साथ में हरी इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स भी डालें

  3. 3

    अब केसर, शहद और बर्फ़ को डालकर मिक्सी चलाएं.

  4. 4

    अब जार को खोल कर दूध डालें और पुनः मिक्सी को चलाकर झाँगदार मिल्क शेक प्राप्त कर करें.

  5. 5

    अब बनाना ड्राई फ्रूटस को सर्विंग गिलास में निकालें. ऊपर से ड्राई फ्रूट के कतरन और टूटी फ्रूटी डालें.

  6. 6

    सेहत से भरे इस बनाना ड्राई फ्रूट मिल्कशेक को सर्व करें और आनंद लें.

  7. 7

    नोट -
    केला मीठा होता हैं इसलिए आप इसे शहद या चीनी के बिना भी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (44)

Similar Recipes