पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक (Pista dry fruits Modak recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#jpt
मोदक गणेश भगवान का प्रिय प्रसाद और भोग है. गणेश उत्सव के लिए तरह-तरह के मोदक बनाए जाते हैं.मैंने पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक बनाए थे.पिस्ता मोदक खाने में न केवल लजीज होते हैं वरन सेहत की दृष्टि से भी फायदेमंद होते हैं. पिस्ता ड्राई फ्रूट मोदक को बनाना आसान है और यह #झटपट बन जाते हैं |

पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक (Pista dry fruits Modak recipe in Hindi)

#jpt
मोदक गणेश भगवान का प्रिय प्रसाद और भोग है. गणेश उत्सव के लिए तरह-तरह के मोदक बनाए जाते हैं.मैंने पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक बनाए थे.पिस्ता मोदक खाने में न केवल लजीज होते हैं वरन सेहत की दृष्टि से भी फायदेमंद होते हैं. पिस्ता ड्राई फ्रूट मोदक को बनाना आसान है और यह #झटपट बन जाते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 1-2 चम्मचपिस्ता कतरन
  2. 1/3 कपपिस्ता पाउडर
  3. 2 चम्मचकाजू
  4. 2 चम्मचमग़ज के बीज
  5. 2 चम्मचकिशमिश
  6. 2 चम्मचअखरोट
  7. 2 चम्मचबादाम
  8. स्वादानुसारचीनी
  9. 2छोटे चम्मच खस शरबत या कुछ बून्द ग्रीन फूड कलर
  10. 1-2 चम्मचदूध (आवश्यकतानुसार)
  11. आवश्यकतानुसार सिंल्वर बॉल्स (सजाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक बनाने के लिए थोड़े से पिस्ता कतरन को अलग रख लेंगे और बाकि पिस्ता कतरन को सभी मेवो और चीनी के साथ मिक्सर ग्राइंडर में चला लेंगे. किशमिश,खजूर,अखरोट और बादाम की स्वभाविक नमी के कारण इस मिक्सचर में अलग से बाइंडिंग के लिए कुछ मिलाने की आवश्यकता नहीं है.अच्छी रंगत के लिए इसमेंं 1-2 छोटे चम्मच खस शरबत ऐड करेंगे.खस शरबत मीठा होता है तो उसी के अनुरुप चीनी डाले.आप इसके स्थान पर ग्रीन फूड कलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

  2. 2

    पिसे हुए मिक्सचर को प्लेट में निकाल लेंगे.अगर मिक्सचर आपको ड्राई लगता है तो 1 चम्मच दूध मिला सकते हैं

  3. 3

    अब हम मोदक मोल्ड को घी से ग्रीस कर लेंगे और इसमें पहले किनारों पर पिस्ता की कतरन रखें फिर पिसा हुआ मिश्रण रखकर मोल्ड को बंद कर देंगे. अतिरिक्त मिश्रण को हटाकर मोदक को धीरे से मोल्ड से निकाल लें.

  4. 4

    लाजवाब पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक तैयार हैं

  5. 5

    मोदक के टिप पर सिल्वर बॉल्स लगाएं

  6. 6

    पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक को बप्पा जी को भोग में चढ़ाए फिर प्रसाद रूप में ग्रहण करें|

  7. 7

    पिस्ता ड्राई फ्रूटस मोदक 10-12 दिन आराम से चल जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (56)

🍊👩‍🍳 DJAZIA BER 👩‍🍳🍊
🍊👩‍🍳 DJAZIA BER 👩‍🍳🍊 @cook_30876247
Delicious 😋 😋 thank you for your hand👍👍 and look great and elegant 👌👌

Similar Recipes