आमरस मसाला पूरी के साथ

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 1पका हुआ आम
  2. चुटकीभर इलायची पाउडर
  3. कुछड्राई फ्रूट्स
  4. मसाला पूरी के लिए सामग्री
  5. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. चुटकीभर हल्दी
  9. 2 चम्मचतेल
  10. थोड़ा सा हरा धनिया
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    आम को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर ले मिक्सी में थोड़ा सा पानी आम के टुकड़े इलायची पाउडर डालकर पीस लें चाहे तो शक्कर डाल सकते हैं पर आप अगर मीठा है तो आप शक्कर अवॉइड कर सकते हैं

  2. 2

    प्याली में आम रस डालें ड्राई फ्रूट और इलायची पाउडर से गार्निश करके ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें

  3. 3

    ठंडा ठंडा आमरस तैयार है

  4. 4

    गेहूं के आटे में सारी सामग्री मिलाकर कड़क आटा गूंथ लें छोटी-छोटी लोई बनाकर छोटा-छोटा बेले

  5. 5

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और फूली फूली मसाला पूरी तले इसी प्रकार सारी पूरी तल लें

  6. 6

    गरमा गरम मसाला पूरी को ठंडे-ठंडे आमरस के साथ परोसे

  7. 7

    आम रस और मसाला पूरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं और यह नाश्ते का बेस्ट ऑप्शन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes