अदरक की कुल्हड़ वाली चाय, और ब्लैक टी

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
एक व्यक्ति
  1. 3 कपपानी
  2. 1हरी इलायची,
  3. 4-5तुलसी के पत्ते
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 2 चम्मचटाटा चाय
  6. 1/2 नींबूका रस
  7. 1/4 कपचौथाई का

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक पतीले में पानी लेंगे और उसमें अदरक, तुलसी और हरी इलायची को कूटकर डालेंगे और पानी को 4 से 5 मिनट तक पकने देंगे फिर उसमें टाटा चाय डालेंगे और उसे 3 से 4 मिनट पकने देंगे फिर पतीले में पक रही चाय को आधा एक कप में छान लेंगे और उसमें नींबू का रस और शहद मिलाएंगे लीजिए ब्लैक टी तैयार है इसे गरमागरम सर्व करें ।

  2. 2

    फिर जो आधा काढ़ा पतीले में है। उसमें दूध और चीनी मिलाएंगे और उसे 3 से 4 मिनट तक पकाएंगे ।

  3. 3

    और उसे कुल्लड़ में डालकर सर्व करेंगे लीजिए अदरक की कुल्लड़ वाली चाय तैयार है इसे गरमागरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes