रोस्टेड टोमाटोसूप (Roasted tomato soup recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 5टमाटर पके हुए
  2. 1 छोटाप्याज
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 1हरी मिर्च
  5. 5कलियां लहसुन
  6. 5-6तुलसी पत्ता
  7. 6-7दाने काली मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 टेबल स्पूनबटर
  10. 3 टेबल स्पूनक्रीम
  11. 1/2 टेबल स्पूनऑयल रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    टमाटर को धूल ले लहसुन अदरक को छील ले और प्याज़ को स्लाइस में काट ले, टमाटर को बीच से दो टुकड़े में करे अदरक को भी टुकड़े में कर ले।

  2. 2

    पैन गर्म करे अब उसे रिफाइंड से ग्रीस करे और टमाटर के टुकड़ों को उस पर छिलके वाले साइड से रखे साथ ही लहसुन, अदरक, प्याज के स्लाइस, काली मिर्च और थोड़े से तुलसी पत्ता भी डाल दे और हल्का नमक डाल कर हाई फ्लेम पर रोस्ट करे, दूसरे साइड से पलट कर भी रोस्ट करे।

  3. 3

    अब गैस बंद करे और उसे हल्का ठंडा होने दे, ठंडा हो जाय तब मिक्सर जार में डाले और उसका पेस्ट बनाएं।

  4. 4

    पेस्ट बन जाय तब उसे छन्नी से छान ले अब छाने हुए पेस्ट को पैन में डाले 1 कप पानी डाले और पकाए।

  5. 5

    साथ ही बटर, तुलसी पत्ता और नमक भी डाल दे।

  6. 6

    3 से 4 मिनट पकाए अब क्रीम डाले और अच्छे से मिक्स करे थोड़ी देर बाद गैस बंद करे।

  7. 7

    तैयार है विंटर स्पेशल और इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपी टोमाटोसूप, बाउल में निकाले, तुलसी पत्ता और क्रीम से गार्निश करें और सर्व करे गरमा गर्म।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes