वेज कॉर्न कैबेज कटलेट(veg corn cabbage cutlets recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#Win #Week9
#Jan #Week4
#cornvegcutlets

मैंने गणतंत्र दिवस पर ट्राई कलर कॉन्बिनेशन की डिश वेज कॉर्न कटलेट्स बनाई... जिसे हरी तीखी चटनी प्याज़ औऱ सॉस के संग सर्व कर किया.
बहुत ही स्वादिष्ट क्रिस्पी औऱ यम्मी बने. सबने बहुत ही चाव से खाया.
विंटर के इस सीजन मे यह गरमा गरम कटलेट्स मॉर्निंग या इवनिंग टी टाइम स्नैक्स के तौर पर बनाकर आप भी एन्जॉय करें.
यह कटलेट्स की प्री तैयारी कर फ्रीज़ मे रखें औऱ मेहमान आने पर उन्हें भी बनाकर खिलाएं.
एक बार यह रेसिपी आप जरुर ट्रॉय करें. 😊

वेज कॉर्न कैबेज कटलेट(veg corn cabbage cutlets recipe in hindi)

#Win #Week9
#Jan #Week4
#cornvegcutlets

मैंने गणतंत्र दिवस पर ट्राई कलर कॉन्बिनेशन की डिश वेज कॉर्न कटलेट्स बनाई... जिसे हरी तीखी चटनी प्याज़ औऱ सॉस के संग सर्व कर किया.
बहुत ही स्वादिष्ट क्रिस्पी औऱ यम्मी बने. सबने बहुत ही चाव से खाया.
विंटर के इस सीजन मे यह गरमा गरम कटलेट्स मॉर्निंग या इवनिंग टी टाइम स्नैक्स के तौर पर बनाकर आप भी एन्जॉय करें.
यह कटलेट्स की प्री तैयारी कर फ्रीज़ मे रखें औऱ मेहमान आने पर उन्हें भी बनाकर खिलाएं.
एक बार यह रेसिपी आप जरुर ट्रॉय करें. 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1बाउल फ्रेश कॉर्न
  2. 1बाउल पत्तागोभी
  3. 2प्याज़ बारीक़ चोप किया हुआ
  4. 1शिमला मिर्च चोप किया हुआ
  5. 1आलू उबला औऱ मैश किया हुआ
  6. 2 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर या चावल का आटा
  7. 1/2 कपबेसन
  8. 2मिर्च बारीक़ कटी हुईं
  9. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च लहसुन अदरक क पेस्ट
  10. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1/2लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टेबल स्पूनसाबूत जीरा
  13. 1/2 टेबल स्पूनचिल्ली फ्लैक्स
  14. चुटकीभर हींग
  15. 1 टेबलस्पूनचाट मसाला
  16. 1/2फ्रेश हरी धनिया पत्ती कटी हुई
  17. 1/4 टेबल स्पूनगरम masala
  18. 250 ग्रामतलने के लिए तेल
  19. सर्व करने के लिए..
  20. हरी तीखी चटनी
  21. टोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कॉर्न कें दाने को भुट्टे से अलग कर रेशे निकालकर साफ कर लें|

  2. 2

    अब कॉर्न कें दाने को धो लें. औऱ मिक्सी जार मे डालकर पल्स मोड पर दर्दरा पीस लें.

  3. 3

    पत्तागोभी को बारीक़ चोप कर लें. या फिर मिक्सी जार मे डालकर पल्स मोड पर दर्दरा पीस लें.

  4. 4

    अब एक बड़े बाउल मे दर्दरा किया हुआ कॉर्न औऱ पत्तागोभी क पेस्ट डालें. साथ ही अब इस पेस्ट मे बारीक़ कटी या चोप कि हुई प्याज़,औऱ शिमला मिर्च डालें.हरी मिर्च व हरी धनिया डालें.

  5. 5

    अब बेसन, कॉर्न फ्लोर या चावल क आटा, कद्दूकस कि हुईं उबली आलू औऱ हरी मिर्च डालें.

  6. 6

    साथ ही अदरक लहसुन का पेस्ट, चिल्ली फ्लैक्स,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला भूना हुआ जीरा पाउडर, चाट मसाला, साबूत जीरा स्वादानुसार नमक व चुटकीभर हींग डालकर फ्रेश हरी धनिया पत्ती डालें.

  7. 7

    सभी चीजों को बिना पानी डालें अच्छे से मिक्स करें.

  8. 8

    अब बने हुए मिश्रण से गोल टिक्कीयाँ बना लें|

  9. 9

    टिक्की को कॉर्न फ्लोर या राइस फ्लोर से कोट कर ले.इसी तरह सारी टिक्की बनाकर कोट कर ले|

  10. 10

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. एक बार में तीन से चार कटलेस डालें. और मध्यम आंच पर अलट पलट कर तले|

  11. 11

    जब कटलेटस क्रिस्पी सुनहरे तल जाएं तब एक टिशू पेपर पर निकालें|

  12. 12

    आपके गरमा गरम वेज कॉर्न कटलेट्स बनकर तैयार है|

  13. 13

    रिंग अनियन,हरी चटनी और टमाटर सॉस के संग सर्व कर खाने का आनंद लें|

  14. 14

    विंटर के सीजन मे यह कॉर्न कटलेट्स गरमा गर्म चाय के संग एन्जॉय करें|

  15. 15

    यह कटलेट्स खाने मे स्वादिष्ट क्रिस्पी चटपटे औऱ लाजबाब लगते है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes