कैबेज रोल पकौड़ा (Cabbage roll pakoda recipe in Hindi)

Aditi Sumit Maheshwari
Aditi Sumit Maheshwari @adiscook1234
Atrauli Aligarh

#vp यह बहुत ही इजी डिश है,, आप भी यह डिश एक बार जरूर बनाएं ।

कैबेज रोल पकौड़ा (Cabbage roll pakoda recipe in Hindi)

#vp यह बहुत ही इजी डिश है,, आप भी यह डिश एक बार जरूर बनाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
५-६
  1. 1पत्तागोभी
  2. 1/2 कपबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार पानी घोल बनाने के लिए
  6. फिलिंग के लिए
  7. 4बड़े उबले हुए आलू
  8. 4 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पत्तागोभी को अच्छे से धो लें और एक बड़े बर्तन में पानी को उबलने दें। पानी में उबाल आने के बाद, उसने चुटकी भर नमक डालें और पत्तागोभी को ५मिनट उबाल लें। फिर हल्का ठंडा होने के बाद गोभी के पत्ते अलग कर ले।

  2. 2

    अब हम,, मसाला तैयार करते हैं,, एक कड़ाई मे तेल गरम करके उसमें जीरा,, डाल कर भूनें,, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें,आलू को मसाला कर डालें,, नमक डालें और अमचूर पाउडर भी डाल कर भूनें,, भूनने के बाद मसाले को हल्का ठंडा कर ले।

  3. 3

    अब एक बाउल मे बेसन,, नमक पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें और पकौड़े जैसा घोल बना लें।

  4. 4

    अब एक पत्ते को लेकर,, उसमें मसाले को रखकर,, फोटो की तरह पैक करें।

  5. 5

    सारे रोल को इसी प्रकार पैक कर लें

  6. 6

    अब एक कड़ाई मे तेल गरम करें और इनको डालकर उलट पलट कर सुनहरा होने तक तल लें। ओर गरमा गरम सर्व करें।

  7. 7

    नोट- पत्तागोभी के डंडे को काट कर,, अंदर की तरफ एक गड्ढा बना ले और फिर इसको उबाले,तो पत्ते आसानी से साबित निकाल जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aditi Sumit Maheshwari
पर
Atrauli Aligarh
love to cook food,, and want to learn new everyday
और पढ़ें

Similar Recipes