आटे का मीठा चीला (aate ka meetha cheela recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#PCW
आटे का मिठा चीला खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. गेहूं के आटे से बना है ईसलिए ये हेलदी भी है. आटे का चीला बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाता हैं. और बहुत ही कम सामग्री के साथ. ईसे बहुत से नामों से जानते हैं. ईसे तवे पे बना हुआ पुआ भी कहते हैं. ये बच्चों को बहुत ही पसंद आती हैं. ईसे टिफिन में भी डाल कर दिया जा सकता हैं.

आटे का मीठा चीला (aate ka meetha cheela recipe in hindi)

#PCW
आटे का मिठा चीला खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. गेहूं के आटे से बना है ईसलिए ये हेलदी भी है. आटे का चीला बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाता हैं. और बहुत ही कम सामग्री के साथ. ईसे बहुत से नामों से जानते हैं. ईसे तवे पे बना हुआ पुआ भी कहते हैं. ये बच्चों को बहुत ही पसंद आती हैं. ईसे टिफिन में भी डाल कर दिया जा सकता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपचीनी (कम जयादा कर सकते हैं.)
  3. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक कटोरे में आटे को डाल देंगे और उसमें चीनी भी डाल देंगे. थोड़ा पानी डाल कर थीक बैटर तैयार कर लेंगे.अब एक पैन में तेल डाल कर गरम कर लेंगे. और उसपे बैटर को डाल कर पतले से फैला देंगे.

  2. 2

    जब एक तरफ सिक जाएं तो उपर में थोड़ा तेल डाल कर पलट देंगे और दोनों तरफ अच्छे से शेक लेंगे. सभी चीला हम ईसी तरह बना कर तैयार कर लेंगे.और गैस बंद कर देंगे.

  3. 3

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि आटे का मिठा चीला. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. बच्चे और बड़े सभी ईसे बहुत ही पसंद से खाते हैं.

  4. 4

    ईसे गरम गरम र्सव करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes