पूआ (puya recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#fm2
आप सभी को मेंरी तरफ से हैप्पी होली. होली हिन्दूओ का महत्वपूर्ण त्योहार है. जिसे हर घरों में मनाया जाता है. और बचचे से बड़ों तक सभी होली को बहुत पसंद करते हैं. होली पर तरह तरह के पकवान भी बनाएं जातें हैं. उसमें से एक है पुआ. पुआ होली पर हर घरों में जरूर से जरूर बनतीं हैं.

पूआ (puya recipe in Hindi)

#fm2
आप सभी को मेंरी तरफ से हैप्पी होली. होली हिन्दूओ का महत्वपूर्ण त्योहार है. जिसे हर घरों में मनाया जाता है. और बचचे से बड़ों तक सभी होली को बहुत पसंद करते हैं. होली पर तरह तरह के पकवान भी बनाएं जातें हैं. उसमें से एक है पुआ. पुआ होली पर हर घरों में जरूर से जरूर बनतीं हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलोमैदा
  2. 250 ग्रामचीनी कम या जयादा कर सकते हैं
  3. 4,5हरी इलायची
  4. 4 चम्मचसौंप
  5. आवश्यकतानुसार नारियल का एक छोटा टूकड़ा कटे हुए
  6. 4,5 चम्मचकिशमिश
  7. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेवा सब को काट लेंगे. इलायची को कूट लेंगे. और एक बड़े बरतन में मैदा निकाल लेंगे.

  2. 2

    अब मैदा में सारी सामग्री को मिला देंगे. फिर चीनी भी मिला देंगे.

  3. 3

    फिर उसमें पानी डाल कर एक गाढ़ा बैटर जैसा तैयार कर लेंगे.जैसी कंसिसटेंसी पिक में दिख रही हैं.

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे. और उसमें एक बड़े चमच से बैटर को तेल में डाल देंगे और पुआ को तल लेंगे.जब तक की वो अच्छे से पक न जाए. सारे पुआ हम ईसी तरह तल कर तैयार कर लेंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि होली स्पेशल पूआ. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  6. 6

    ईसे गरम गरम र्सव करें. किसी भी सब्जी के साथ भी र्सव कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes