मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

Riddhi Verma
Riddhi Verma @cook_37018173

मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्राममटर
  3. 1टमाटर पीसा हुआ
  4. 2प्याज पिसे हुए
  5. 1 टेबल स्पूनपनीर मसाला
  6. 1/2 टेबल स्पूनगरम मसाला पाउडर
  7. 1इलायची
  8. 3लौंग
  9. 2तेज पत्ता
  10. 1 टेबल स्पूनजीरा
  11. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनजिंजर गार्लिक पेस्ट
  14. आवश्यकता अनुसार ऑयल
  15. स्वादानुसार नमक
  16. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई मे ऑयल डाले फ़िर उसमे खडे मसाले डाल दे|

  2. 2

    फ़िर उसमे प्याज़ डाल के उसे भुन ले फ़िर उसमे जिंजर गार्लिक पेस्ट डाल के ऑयल छोड़ने तक भून ले|

  3. 3

    जब मसाला हो जाए तब उसमे पनीर और पानी डाल के उसे ढक के पक्का ले फ़िर उसे सर्व करे|

  4. 4

    फ़िर उसमे मटर टमाटर और मसाले नमक और पानी डाल के ढक के उसे भुन ले,एक कढ़ाई मे ऑयल डाले फ़िर उसमे पनीर टल के निकाल ले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Riddhi Verma
Riddhi Verma @cook_37018173
पर

Similar Recipes