गुजिया (Gujiya recipe in hindi)

Pihu laghari
Pihu laghari @cook_37017998
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार से छह लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपमावा
  3. 1/2 कपपाउडर चीनी
  4. 2 कपचीनी
  5. 2 चम्मचबादाम- (बारीक कटे हुए)
  6. 2 चम्मचकाजूरीक कटे हुए)
  7. 2 बड़ी चम्मच किशमिश (बारीक कटे हुए)
  8. 1/2 छोटी चम्मचइलाइची पाउडर
  9. 3 चम्मचघी (मैदा गूंथने के लिए)
  10. 1 बड़े चम्मचपिस्ते-(बारीक कतरे हुए)
  11. आवश्यकतानुसार घी और तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले ¼ कप घी और पानी में मैदे को अच्छे से गूंथ लें।
    इसके बाद इसे कढ़ीब आधे घंटे के लिए रखकर छोड़ दें।
    खोया को हल्की आंच पर थोड़ी देर के लिए भूनें।

  2. 2

    इसके ठंडा हो जाने पर इसमें बादाम, इलायची पाउडर और चीनी मिलाएं।
    गूंथे हुए मैदा की लोई बनाकर गोल पूरी बेल लें और उसमें बनाया गया मिक्सचर भरें।
    किनारों पर हल्का पानी लगाकर उसे बंद करें।

  3. 3

    फैंसी कटर की मदद से उसके किनारों को शेप दें।
    फिर घी को कढ़ाही में गर्म करें और हल्की आंच पर बनाई गई गुजिया को तब तक तलें जब तक वह हल्के भूरे रंग की न हो जाएं।
    1 पैन में चीनी और पानी डालकर चाश्नी तैयार करें।

  4. 4

    इसके बाद तली हुई गुजिया को चाश्नी में डालकर डिप करें और प्लेट में हल्का सूखने के लिए रख दें।
    ठंडा होने पर गुजिया को डब्बे में पैक करके रख दें या सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pihu laghari
Pihu laghari @cook_37017998
पर

Similar Recipes