मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

Swati Gupta
Swati Gupta @swati_homechef
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीमटर
  2. 1/2 कटोरी पनीर क्रम्बल की हुई
  3. 1 चम्मचनमक
  4. स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  5. 2 चम्मचअदरक हरी मिर्च, लहसुन पेस्ट
  6. 2प्याज
  7. 3टमाटर
  8. आवश्यकतानुसारलौंग, काली मिर्च, तेजपत्ते, दालचीनी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 8-10काजू
  12. आवश्यकतानुसारतेल या बटर
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. स्वाद अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में मटर लेकर उसमे 2,3 सीटी लगा ले।

  2. 2

    जार में सारे खड़े मसलें, प्याज,टमाटर लेकर सबको पीस ले दुबारा काजू लेकर उसे भी पीस ले।

  3. 3

    तेल गरम करे उसमे जीरा डालें,फिर अदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट डाल कर सौते करे फिर प्याज, टमाटर वाला मसाले को डाल कर भुने,जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमे काजू का पेस्ट डाल कर भुने।

  4. 4

    सारे मसाले भुनने पर उसमे सारे सूखे मसाले ओर नमक डाल कर मिक्स कर ले फिर क्रम्बल किया हुआ पनीर जरूरत अनुसार पानी और उबली हुई मटर डाल कर उबाल आने तक पकाये, धनिया पत्ती डाले और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Gupta
Swati Gupta @swati_homechef
पर
cooking is my Passion n my hobby.. love cooking...
और पढ़ें

Similar Recipes