कढ़ी पकौड़ी चावल (Kadhi pakodi chawal recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#jc
#week2
#RMW
उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय है कढ़ी चावल, कढ़ी पकौड़ी और चावल इसे सुबह या शाम किसी भी समय बनाया जाता है बच्चे और बड़े सभी को पसंद होती है ।

कढ़ी पकौड़ी चावल (Kadhi pakodi chawal recipe in hindi)

#jc
#week2
#RMW
उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय है कढ़ी चावल, कढ़ी पकौड़ी और चावल इसे सुबह या शाम किसी भी समय बनाया जाता है बच्चे और बड़े सभी को पसंद होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. कढ़ी बनाने के लिए
  2. 2 कपताजा दही
  3. 3 चम्मचबेसन
  4. 1 चम्मचअदरक कदूकस किया हुआ
  5. 1/2 टी स्पूनमेंथी दाने
  6. 1/2 टी स्पूनराई
  7. 1/4 टी स्पूनहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 3साबुत लाल मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचसारसों का तेल
  12. पकौडी के लिए
  13. 1/2 कपबेसन
  14. 1/2 चम्मचअजवाइन
  15. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचनमक
  18. 1/2 कपतेल तलने के लिए
  19. तड़का के लिए
  20. 1 चम्मचघी
  21. 1/2 टी स्पूनजीरा
  22. 2साबुत लाल मिर्च
  23. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  24. 2 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  25. चावल के लिए
  26. 2 कपचावल
  27. 1 चम्मचघी
  28. 1/4 टी स्पूननमक
  29. 3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कढ़ी बनाने के लिए मिक्सर जार में दही उर बेसन मिला कर फैट ले । और कढ़ी बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    कढाई में तेल गर्म कर राई चटकाएं और हींग, साबुत लाल मिर्च,मेंथी दाने को भून ले अब इसमे कदूकस किया हुआ अदरक मिलाएभून ले अब हल्दी पाउडर मिलाएं

  3. 3

    अब इसमे बेसन और दही का घोल मिलाएं । कढ़ी को उबाल आने तक पकाए चलते हुए पकाए ।

  4. 4

    जब कढ़ी उबालने लगे तो इसमें नमक मिलाएं और मध्यम आंच पर उबालने दे ।

  5. 5

    पकौडी बनाने के लिए एक बाउल में बेसन नमक, हल्दी, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा थोड़ा पानी मिला कर घोल तैयार कर ले । कढ़ाई में तेल गर्म कर छोटी छोटी पकौड़ी बना ले । दोनों तरफ से अच्छी तरह से सुनहरी होने तक तल ले ।

  6. 6

    अब बनी हुई पकौड़ी को कढ़ी में मिलाएं । और 5 मिनट तेज आंच पर उबालने दे ।

  7. 7

    चावल के लिए चावल को दो से तीन पानी में धो कर छान ले और फिर इसमे 3 कप पानी मिलाएं घी और नमक मिलाएं और ढक्कन लगा कर 3 सीटी आने तक पकाए । कुकर ठंडा होने दें चावल तैयार है ।

  8. 8

    कढ़ी में तड़का लगने के लिए तड़का पैन में घी गर्म कर उसमें जीरा चटकये और साबुत लाल मिर्च,लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और कढ़ी पकौड़ी पर तड़का लगा दे ।

  9. 9

    धनिया पत्ती मिलाएं । गरमागरम कढ़ी पकौड़ी चावल को परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes