कढ़ी पकौड़ी (Kadhi pakodi recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#CJ
#week4
कढ़ी पकौड़ी सभी की पसंदीदा होते हैं । मेरे घर में सभी को यह बहुत पसंद है । हमारे यह त्यौहार या जन्मदिन के अवसर पर खास तौर से बनाई जाती है बिना लहसुन प्याज़ की कढ़ी पकौड़ी । आज मैंने लहसुन प्याज़ का उपयोग कर कढ़ी पकौड़ी बनाई है । इसे आप सुबह के खाने या रात के खाने में परोसा जाता है ।

कढ़ी पकौड़ी (Kadhi pakodi recipe in hindi)

#CJ
#week4
कढ़ी पकौड़ी सभी की पसंदीदा होते हैं । मेरे घर में सभी को यह बहुत पसंद है । हमारे यह त्यौहार या जन्मदिन के अवसर पर खास तौर से बनाई जाती है बिना लहसुन प्याज़ की कढ़ी पकौड़ी । आज मैंने लहसुन प्याज़ का उपयोग कर कढ़ी पकौड़ी बनाई है । इसे आप सुबह के खाने या रात के खाने में परोसा जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. पकौड़ी के लिए
  2. 2प्याज बारीक कटा हुई
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 कपबेसन
  5. 1/2 कपमक्के की आटा
  6. 1चुटकीहींग
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1/2 टी स्पूनकूटी हुई लाल मिर्च
  12. आवश्यकता अनुसारसारसों का तेल तलने के लिए
  13. कढ़ी बनाने के लिए
  14. 3 कपताजा दही
  15. 3 चम्मचबेसन
  16. 2 चम्मचअदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट
  17. 1/2 चम्मचराई
  18. 1/2 टी स्पूनमेंथी
  19. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1/4 टी स्पूनहींग नमक स्वादानुसार
  21. 2 चम्मचसारसों का तेल
  22. 2साबुत लाल मिर्च
  23. तड़का लगने के लिए
  24. 1 चम्मचसारसों का तेल
  25. 1/2 टी स्पूनराई
  26. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  27. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  28. 2साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पकौड़ी बनाने के लिए प्याज, हरी मिर्च को बारीक कटा ले । बाउल में बेसन और मक्का का निकला ले और इसमें सभी मसाले और नमक मिला ले ।

  2. 2

    अब प्याज, हरी मिर्च और थोड़ाथोड़ा पानी मिला कर पकौड़ी का बैटर तैयार करे। कढाई में तेल गर्म कर छोटी छोटी पकौड़ी बना ले ।

  3. 3

    पकौड़ी को सुनहरा होने तक तल ले और तेल छान कर निकल ले । सभी पकौड़ियो को इसी तरह बना ले ।

  4. 4

    कढ़ी बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । मिक्सर जार में दही, लाल मिर्च और हल्दी और बेसन मिला कर फैट ले । और आवश्यकता अनुसार पानी मिला ले ।

  5. 5

    अब कढ़ाई के तेल गर्म कर राई मेंथी चटकाएं फिर साबुत लाल मिर्च अदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट मिला कर भून ले । अब इसमे दही बेसन का घोल मिलाएं ।

  6. 6

    दही मिलने के बाद चलाते हुए पकाए जब तक यह उबालने न लगे । नही तो दही फट सकता है । जब कढ़ी उबालने लगे तो इसमें नमक मिला दे उर 10-15 मिनट तक मध्यम आंच पर कढ़ी को उबालने दे ।

  7. 7

    कढ़ी जब थोड़ी गाढ़ी होजाए और किनारे जमने लगे तब इसमे पकौड़ी मिला ले और कुछ पकौड़ी अलग निकाल कर रख दें ।

  8. 8

    पकौड़ी मिला कर 5 मिनट तक मध्यम आंच पर कढ़ी को और पकाए और फिर गैस बंद कर दे। कढ़ी पकौड़ी तैयार है ।

  9. 9

    तड़का लगने के लिए तड़का पैन में तेल गर्म कर राई चटकाएं और हींग, साबुत लाल मिर्च, लाल मिर्च पाउडर का तड़का लगाए और फिर धनिया पत्ती से ग्रानिश करे । गरमागरम कढ़ी पकौड़ी तैयार है इसे चावल या रोटी के साथ परोसें । साथ ही पकौड़ी को ।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes