मसाला भिन्डी (Masala Bhindi recipe in hindi)

Renu Dixit
Renu Dixit @cook_37425125

मसाला भिन्डी (Masala Bhindi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोभिन्डी
  2. 1बड़ा टमाटर छोटे टुकड़े में कटा
  3. 1 टी स्पूनअदरक का पेस्ट
  4. 4हरी मिर्च लंबाई में कट की हुई
  5. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  9. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 कटोरीऑयल
  12. 1/2 टी स्पूनजीरा

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    भिंडी को धुले और उसका पानी सूखा ले अब उसे लंबे टुकड़े में काट ले,

  2. 2

    , कराही में ऑयल डाले और अच्छे से गर्म करे अब इसके बाद हरी मिर्च, और भिंडी डाल दे अच्छे से फ्राई करें|
    भिंडी थोड़ा लाल हो जाय और सारे मसाले,नमक अमचूर पाउडर डाल कर उसे मीडियम फ्लेम 1 मिनट ढक कर पकाए|

  3. 3

    प्ले अच्छे से भून जाय तब फ्लेम हाई करे और सब्जी को अच्छे से भुने भिंडी कुरकुरी हो जाए तब गैस बंद करे रेडी है भिंडी प्मसालेदार सब्जी सर्व करे रोटी,, पराठे के साथ l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Dixit
Renu Dixit @cook_37425125
पर

Similar Recipes