प्याज वाले जीरा आलू (Pyaz wale jeera aloo recipe in hindi)

Sakahi Malik
Sakahi Malik @cook_37440333

प्याज वाले जीरा आलू (Pyaz wale jeera aloo recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 400 ग्रामआलू- लंबे कटी हुई
  2. 2-3 चम्मचतेल
  3. 2-3 चम्मचहरा धनिया- (बारीक कटा हुआ
  4. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला- से कम
  10. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक
  11. 2हरी मिर्च- (लंबाई में काटी हुई)
  12. 2प्याज बारीक कटी हुई
  13. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  14. 1-2तेज पत्ती

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में ऑयल डालकर गर्म करें।ऑयल के गर्म हो जाने पर इसमें हींग जीरा डालकर जीरा चटका ले जीरे के चटक जाने पर इसमें कड़ी पत्ता,डालकर प्याज़ डाल दे,प्याज को चले हुए सुनहरा होने तक फ्राई करें.

  2. 2

    प्याज के सुनहरा होने पर इसमें कटी हरी मिर्च और कटा आलू डाल दे और सारे मसाले भी डाल दे ।अब अच्छे से मिक्स करे और 2 मिनट इसे ही भून ले जिससे की सारे मसाले आलू प्याज़ पर लोट हो जाए।।

  3. 3

    लास्ट में कटा हरा धनिया डालकर मिक्स करें और गैस बंद कर दें। तैयार है मसाले दार pya आलू,,की सब्जी।।।।अब इसे गर्म गर्म रोटी पराठे के साथ सर्व करे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sakahi Malik
Sakahi Malik @cook_37440333
पर

Similar Recipes