जीरा प्याज कचौड़ी (Jeera pyaz kachori recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

जीरा प्याज कचौड़ी (Jeera pyaz kachori recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. मसाला की सामग्री:-
  2. 2-3- हरे प्याज पत्ते वाले
  3. 2- हरी मिर्च
  4. 3कली - लहसुन की
  5. 1/2- नींबू का रस
  6. 1- टमाटर
  7. 1/2 चम्मच जीरा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आटे की सामग्री:-
  10. 2 छोटा कप - आटा
  11. 1 चम्मच बेसन
  12. 1/2 टी स्पूननमक-
  13. 1 चम्मच जीरा
  14. सब्जी की सामग्री
  15. 4-5- कटे टमाटर
  16. 1 कटोरी- मटर
  17. 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  18. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी - कटी धनिया पत्ती
  19. 5-7- उबालें हुए और कटे आलू
  20. 2 स्पून- तेल
  21. चुटकी जीरा, थोड़ी सी -‌हींग
  22. 1 चम्मच गरम मसाला
  23. 1/2 टी स्पून-‌हल्दी पाउडर
  24. 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  25. 3 टी स्पून धनिया पाउडर
  26. 1 चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    इन सब सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    अब पत्ता प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, नमक व जीरा को मिक्सर जार में ‌पीस लें। और ऊपर से नींबू का रस डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब एक थाली में आटा बेसन, नमक, जीरा, व प्याजा ग्रेवी को डालकर मिलाएं। और लीजिए आटा तैयार हैं।

  4. 4
  5. 5

    अब सब्जियों की सामग्री को इकट्ठा करके रख‌ लें। और आलू ‌को काट लें।

  6. 6

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें। और हींग व जीरा का तड़का दें।अब 2 से 4 ‌करीपत्ता डालें। अब टमाटर व नमक डालकर 4 से 5 मिनट तक ‌मीडियम गैस पर पकाएं।

  7. 7

    अब जब टमाटर पक‌ जाए तो सारे ‌मसालें डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब आलू व मटर डालकर मिलाएं।

  8. 8

    अब 1_ 1/2 ग्लास पानी डालकर मीडियम गैस पर 5 से 6 मिनट पकाएं। जब पक जाए तो ऊपर से ‌धनिया पत्ती ‌डालकर मिक्स करेंगे। लीजिए चटपटा सब्जी ‌तैयार हैं। और कचोड़ी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

  9. 9

    ये लीजिए गरमा - गरम चटपटा ‌नाश्ता‌ तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes