केसर पेड़ा (kesar peda recipe in hindi)

Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary

#jc #week3

आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
केसर पेड़ा बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है और इसे आप घर में पूजा के समय प्रसाद के लिए बनाएं, सभी को जरूर पसंद आएगी।

केसर पेड़ा (kesar peda recipe in hindi)

#jc #week3

आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
केसर पेड़ा बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है और इसे आप घर में पूजा के समय प्रसाद के लिए बनाएं, सभी को जरूर पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राममावा
  2. 175 ग्रामबूरा
  3. 1 टेबल स्पूनदूध
  4. 20धागे केसर
  5. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1 चुटकीपीला रंग

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गर्म दूध में केसर को डालकर छोड़ दें। ऐसा करने से केसर का रंग दूध में आ जाएगा और केसर का स्वाद भी दूध में मिक्स हो जाएगा।

  2. 2

    अब आप केसर वाले दूध को मावा में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और केसर दूध मिले मावा को धीमी आंच पर पकाए ।इसे अच्छी तरह से चलाइये और मावा भुन जाने के बाद गैस बंद कर दें।

  3. 3

    अब मावा को दूसरे बर्तन में निकालकर ठंडा होने दें, जब मावा एकदम हल्का गरम रह जाय तब बूरा चीनी,इलायची पाउडर और पीला रंग मिलाएं । इसे अच्छे से मिला दें।

  4. 4

    हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर हाथ को चिकना कीजिये, मिश्रण से थोड़ा सा 1 चम्मच मिश्रण उठाइये और हाथ में लेकर उसे दबाकर बांधिये और पहले गोल कीजिये, अब दबाकर पेड़े का आकार दीजिये।

  5. 5

    पिस्ते को पतले पतले काट कर तैयार कर लें। पेड़े के ऊपर पिस्ते के टुकड़े रखकर दबा दीजिये, तैयार पेड़ा प्लेट में रख दीजिये। एक एक करके सारे पेड़े बनाकर प्लेट में रख लीजिये।बहुत ही अच्छे केसर पेड़ा बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary
पर
my instagram id ::: http://instagram.com/artis_cookingdiary
और पढ़ें

Similar Recipes