सप्त मेवा कतली

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#प्रसाद
#पोस्ट 1
सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
राधे-राधे !!

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
15-20 सर्विंग
  1. 150 ग्रामसूखा नारियल
  2. 50 ग्रामकाजू
  3. 50 ग्रामबादाम
  4. 50 ग्रामचिरौंजी
  5. 50 ग्राममगज़ / खरबूजा बीज/मीगींं
  6. 50 ग्राममूंगफली भूनी हुई
  7. 20 ग्राममखाना
  8. 400 ग्राम या स्वादानुसारचीनी
  9. 1/2 छोटी चम्मचनींबू का रस
  10. 2 बड़ी चम्मच + 1/2 छोटी चम्मच देशी घी
  11. 1 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मूंगफली का छिलका हटा कर अलग रखे । 100 ग्राम नारियल को कद्दूकस करे । 50 ग्राम नारियल को पतले व छोटे टुकड़े में काटे ।

  2. 2

    मिडियम ऑच पर नान स्टिक कढ़ाई मे देशी घी गर्म करें व मखाना मिलाकर क्रिसपी होने तक तले । अलग रखे ।मंदी ऑच पर हल्का सुनहरा होने तक काजू भूने टिशयू पेपर पर निकाले । बादाम व मूंगफली भी भूनकर अलग रखे । गैस बंद करे । मंदी ऑच पर बिना चिकनाई के लगातार चलाते हुए मगज़ को फूलने तक भूने । इसी विधि से अलग - अलग चिरौंजी व दोनों तरह का नारियल भी भूनकर प्लेट में निकाले ।

  3. 3

    दोनों तरह के नारियल को छोड़कर शेष मेवा को मिक्सर जार में दरदरा पीसे । प्लेट मे निकाले । नारियल व सभी दरदरी मेवा को अच्छी तरह से मिलाए ।मंदी ऑच पर,कढ़ाई मे बचे शेष घी में मंदी ऑच पर एक मिनट के लिए भूने व गैस गैस बंद करे

  4. 4

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे एक गिलास पानी में चीनी मिलाकर चलाए । चीनी पिघलने पर नीबू का रस मिलाकर चलाए व मंदी ऑच पर गाढी चाशनी बनाए । एक प्लेट में कतली सेट करने के लिए 1/2 छोटी चम्मच घी सब तरफ लगाए ।

  5. 5

    चाशनी तैयार होने पर मंदी ऑच पर सभी मेवा मिलाकर कुछ सैंकड चलाए व गैस बंद करे । घी लगी प्लेट मे निकाले व कलछी की सहायता से फैलाए । 15 मिनट बाद मनचाहे आकार में कट लगाएं व ठंडी होने पर प्लेट में निकाले ।

  6. 6

    भोग के लिए स्वादिष्ट "सप्त मेवा कतली"प्रसाद तैयार है ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes