मसाला जीरा राइस (Masala jeera rice recipe in hindi)

Kahvi Tyagi
Kahvi Tyagi @cook_37374051

मसाला जीरा राइस (Masala jeera rice recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 1+1/2 कप पानी
  3. 3 चम्मचघी
  4. 7-8काजू
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1इलाइची
  7. 2-3लौंग
  8. 4काली मिर्च
  9. 2तेज पत्ता
  10. 1/4 कपहरी मटर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें.

  2. 2

    अन्य सभी सामग्री एकत्रित कर लें.एक पैन में घी गर्म करें, काजू के टुकड़े डालें और गोल्डन रोस्ट कर लें.अब तेज पत्ता, इलाइची, लौंग और काली मिर्च डालें और चटखने दें.अब चावल डालें और चलाएं.नमक मिलाएं.अब पानी डालें और ढककर धीमी आंच पर 15-20 मिनट पकाएं.

  3. 3

    खुसबूदार स्वादिष्ट पुलाव तैयार है. सर्व कीजिये दही, रायता या किसी सब्ज़ी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kahvi Tyagi
Kahvi Tyagi @cook_37374051
पर

Similar Recipes