उल्टा चीज़ बर्गर (Ulta cheese Burgar recipe in hindi)

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

ये एक स्ट्रीट फूड है, जो कि बर्गर का उल्टा रूप है इसमें ब्रेड अंदर की तरफ होती है और आलू की टिक्की बाहर की तरफ होती है

उल्टा चीज़ बर्गर (Ulta cheese Burgar recipe in hindi)

ये एक स्ट्रीट फूड है, जो कि बर्गर का उल्टा रूप है इसमें ब्रेड अंदर की तरफ होती है और आलू की टिक्की बाहर की तरफ होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5उबले हुए आलू
  2. 1बारीक कटा हुआ प्याज़
  3. 4 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. 1 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  6. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 2 छोटा चम्मचऑरेगैनो
  8. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  9. 8 बड़ा चम्मच ब्रेड क्रम्बस
  10. 5 बड़ा चम्मच मेयोनेज़
  11. 2 बड़ा चम्मच टोमाटोकेचप
  12. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 4 बड़ा चम्मच मैदा
  14. 4 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  15. 6 बड़ा चम्मच मोजरेला चीज़
  16. 8ब्रेड स्लाइस
  17. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलुओं को उबाल कर ठंडा करके मैश कर ले।

  2. 2

    आलू में प्याज़,शिमला मिर्च,नमक,काली मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स, ऑरेगैनो, हल्दी पाउडर और 6tbs ब्रेड क्रम्स मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले।

  3. 3

    मेयोनेज़ में केचअप और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिला लें।

  4. 4

    ब्रेड को किसी कटर से गोल गोल काट ले।

  5. 5

    दो ब्रेड स्लाइस पर मेयोनेज़ केचअप लगाये,बीच में मोजरेला चीज़ लगाए,इस पर चिली फ्लेक्स लगाये।

  6. 6

    कॉर्नफ्लोर और मैदा को मिला लें, इसमें थोड़ा सा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें और पानी डालकर पतली slury तैयार कर ले।

  7. 7

    आलू वाले मिश्रण को हाथ पर फैलाए इसके बीच में ब्रेड की दोनों स्लाइस रखे,और गोल घुमाते हुए टिक्की का शेप दे।

  8. 8

    इसे स्लरी में dip करके,ब्रेड क्रम्स में लपेट कर गरम तेल में फ्राई करें।

  9. 9

    उल्टा चीज़ बर्गर तैयार है, इसे टोमेटो सॉस ओर फ्रेंच फ्राइज के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes