वड़ा पाव(VADAPAV RECIPE IN HINDI)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिंनट
3,4 सर्विंग
  1. 4फ्रेश पाव
  2. 2बड़े उबले आलू
  3. 1/2 चम्मचसरसों तेल
  4. 1/2चम्मचसरसों दाने
  5. 6-7करी पत्ते
  6. 1/4हल्दी
  7. 1चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1चुटकीहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2हरी मिर्च
  11. आवश्कता अनुसारहरा धनिया
  12. 1/4चम्मचचीनी
  13. स्वादानुसारलेमन जूस
  14. बैटर के लिए...
  15. 3/4 कटोरीबेसन
  16. 1/4चम्मचहल्दी
  17. 1/4चम्मचलाल मिर्च
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 3,4चम्मच लहसुन वाली वड़ा पाव चटनी घर की बनी
  20. आवश्कता अनुसारतलने के लिए तेल
  21. 1/8चम्मच बेकिंग सोडा
  22. आवश्कता अनुसारतलने के लिए तेल
  23. आवश्कता अनुसारसेंकनें के लिए बटर

कुकिंग निर्देश

15,20 मिंनट
  1. 1

    कढाई में तेल गरम करके सरसों दाना और हींग ड़ालें।करी पत्ता और हरी मिर्च ह ड़ालें।आलूओं को हाथ से तोड़ कर ड़ालें।

  2. 2

    सभी मसालें नमक और हरा धनिया ड़ालें।मैश करते हुए भूनें।

  3. 3

    मिश्रण को प्लेट में निकालें।वड़ा पाव चटनी लगाए।आलू के मिश्रण के छोटे गोले बनाये। पाव में रखे।

  4. 4

    तवे पर बटर लगा कर दोनों तरफ से सेकें।

  5. 5

    एक और पाव में चटनी लगाएं।आलू का मिश्रण रखें। बेसन में सभी चीज़े मिला कर बैटर रेडी करें।तैयार पाव को उसमें अच्छे से डिप करें।

  6. 6

    चारों तरफ बेसन लपेट के गरम तेल में तले।

  7. 7

    दोनों तरह के टेस्टी वड़ा पाव रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

कमैंट्स

Similar Recipes