अजवाइन पराठा(ajwain ka paratha recipe in hindi)

Sarmistha das
Sarmistha das @cook_37550544
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 2 कपआटा
  2. 1/2 चम्मचनमक स्वादानुसार
  3. 1 चम्मचतेल
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. स्टंफींग के लिए
  6. 1 चम्मचनमक स्वादानुसार
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  12. 1 चम्मचभूना जीरा पाउडर
  13. 1/2 चम्मचअचार का मसाला और तेल

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    आटा में स्वादानुसार नमक और एक चम्मच तेल डाल कर पानी मिलाकर पंराठे का आटा गूंथ लें।

  2. 2

    गुंथे हुए आटे से लोई बना कर बेल लें उसके बाद घी लगाकर सूखा आटा छिड़क कर मसाला स्टफ करके।बेल ले।

  3. 3

    रांउड शेप में बेल कर अच्छी तरह से घी लगाकर पंराठे सेंक कर तैयार करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarmistha das
Sarmistha das @cook_37550544
पर

Similar Recipes