गुजराती कढ़ी (Gujrati kadhi recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनीट
3लोग
  1. 1 कपताज़ा दही
  2. 4 चम्मच बेसन
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1/2-1/2 चम्मच जीरा और राई
  5. चुटकीहींग
  6. 4-5 करी पत्ते
  7. स्वादनुसारहल्दी व नमक
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 2 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनीट
  1. 1

    एक बाउल में दही व बेसन को अच्छे से फैट ले ताकि उसमें कोई गांठ न रहे । अब उसमें2 कप पानी मिलाकर मिक्स करके उसे अलग रख दें।

  2. 2

    अब कड़ाई में घी गर्म करें व उसमें हल्दी, हींग, जीरा व राई डालकर तड़काएं। फिर उसमें तैयार मिश्रण,करी पत्ता, नमक व शक्कर मिलाकर लगातार चलाते हुए 2 मिनिट के लिए उबलने दें। अब इसको मध्यम आंच पर 10 मिनीट पकने दें।

  3. 3

    अब इसे सर्विंग बाउल में निकालकर हरे धनिये से सजा कर रोटी,खिचड़ी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Similar Recipes