गुजराती कढ़ी (gujarati kadhi recipe in Hindi)

कोमल
कोमल @k_1234

#pom#ndv
गुजरती कड़ी पारंपरिक डिश है गुजरात की यह थोड़ी सी मीठी होती है इसको गुरत में खीचड़ी के साथ और भाकरी के साथ खाया जाता है

गुजराती कढ़ी (gujarati kadhi recipe in Hindi)

#pom#ndv
गुजरती कड़ी पारंपरिक डिश है गुजरात की यह थोड़ी सी मीठी होती है इसको गुरत में खीचड़ी के साथ और भाकरी के साथ खाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपताज़ा दही
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  5. 1/2 चम्मच सरसो
  6. आवश्यकतानुसारथोड़े खड़े मसले
  7. 4 कडी पत्ते
  8. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  9. 2 चम्मचशकर या गुड़
  10. 1 चुटकीहींग
  11. स्वाद अनुसारनामक स
  12. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हारा धनिया
  13. 2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    एक बड़े बर्तन में दही लेकर पानी मिलाकर ब्लेंडर से फैट लीजिये

  2. 2

    उसी में बेसन मिलाकर फिर से ब्लेंडर से फैट लीजिये घोल में कोई भी घाटे नाइ रहनी चईये

  3. 3

    एक पैन में घी डालिये उसमें खड़े मसले जीरा हींग सरसो कड़ी पत्ता डाले

  4. 4

    तड़के के बाद उसमें दही बेसन का घोल डाले

  5. 5

    एक उबाल आने पर उसमें हरी मिर्च अदरक का पेस्ट डालें थोड़ा उबल जाने पर उसमें नामक मिलाए

  6. 6

    कड़ी कोचम्मचसे हिलाते रहे ताकि दही फाटे ना

  7. 7

    आखिर में धनिया पत्ता डाले और सर्वे कीजिये खिचड़ी या भाकरी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
कोमल
पर

Similar Recipes