मिनी रसमलाई(mini rasmalai recipe in hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)

#bye2022
साल का अंत भी मीठे से ही करे तो कितना अच्छा हो,,,जिससे आने वाले साल भी मिठास भरे आए,,,

मिनी रसमलाई(mini rasmalai recipe in hindi)

#bye2022
साल का अंत भी मीठे से ही करे तो कितना अच्छा हो,,,जिससे आने वाले साल भी मिठास भरे आए,,,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 से 6 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 3टीस्पुन सिरका
  3. 1/4 कपपानी
  4. रबड़ी के लिए
  5. 1/2 लीटरदूध
  6. 2 टेबल स्पूनचीनी
  7. 1 टेबल स्पूनबादाम की कतरन
  8. 1 टेबल स्पूनपिस्ता कतरन
  9. 1 टीस्पूनइलायची पाउडर
  10. 1चुटकीपीली फूड कलर
  11. चाशनी के लिए
  12. 1 कपचीनी
  13. 4 कपपानी
  14. 1टीस्पुन गुलाब जल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    छैना बनाने के लिए दूध को किसी बर्तन में डालकर उबालने के लिए रखेंगे जब दूध उबल जाए तो गैस बंद कर देंगे और दूध को चलाएं कर थोड़ा ठंडा कर लेंगे अब एक कटोरी में एक चौथाई कटोरी पानी और 2 टीस्पून सिरका डालेंगे और मिक्स कर लेंगे अब इस सिरका वाले गोल को दूध में थोड़ा थोड़ा करके डालेंगे और हल्के हाथों से चलाएंगे जब दूध में से छैना अलग हो जाए तो इस गोल को डालना बंद कर देंगे|

  2. 2

    एक कड़ाई में दूध को गर्म करने के लिए रखेंगे और लगातार चलाते हुए दूध को थोड़ा गाढ़ा होने तक पका लेंगे जब दो दूध पककर तीन चौथाई तक हो जाए तब इसमें चीनी और केसर का दूध डाल देंगे मिक्स कर देंगे अभी से 5-7 मिनट और पका लेंगे और लास्ट में सारे कटे हुए ड्राइफ्रूट्स डालकर मिक्स कर देंगे और गैस बंद कर देंगे हमें ज्यादा गाड़ी रवडी नहीं चाहिए बस दूध को तीन चौथाई होने तक ही पकाना है।

  3. 3

    छैना में ठंडा पानी डालकर इसे ठंडा कर लेंगे ताकि हमारा छैना सॉफ्ट रहे और इससे बांधकर 1 घंटे के लिए रख देंगे इससे कि ईसका सारा एक्स्ट्रा पानी निकल जाए ।जब छैने का सारा पानी निकल जाए तो इसे किसी परात में लेकर हाथों से मसाला मसाला कर चिकना करेंगे।अब छैना में थोड़ा सा पीली फूड कलर डाल कर मिक्स करे।। कलर डालना ऑप्शनल है।।

  4. 4

    जब छैना अच्छे से चिकना हो जाये तो इसमे से छोटी छोटी पेड़े जैसे बना लेंगे चित्र में दिखाई गई हैं वैसे।अब कढ़ाई में 1 कप चीनी और 4 का पानी डालकर मिक्स कर देंगे,और गैस पर चढ़ा देंगे जब यह चीनी पानी अच्छे से मिल जाए और पानी में एक अच्छा सा उबाल आने लग जाए तो इसमें तैयार की हुई बोल को एक-एक करके देंगे और गुलाब जल भी डाल देंगे और 5 मिनट ऐसे ही पकने देना है बॉल्स को हमें किसी स्पेकचुला या स्पून से टच नहीं करना है जब यह बोल फुल कर ऊपर आने लगे तो इसे ढककर मीडियम आंच पर 15 मिनट के लिए पका लेंगे।

  5. 5

    अब दूसरी साइड एक कटोरे में थोड़ी सी बर्फ और ठंडा पानी डालकर रख लेंगे ।जब बॉल्स अपने साइज में डबल हो जाए और अच्छे से पक जाए तो गैस को बंद कर देंगे और इससे 5 मिनट ऐसे ही छोड़ देंगे 5 मिनट बाद इन बॉल को चाशनी वाले पानी में से निकाल कर हल्का सा दवाकर बर्फ वाले पानी में ट्रांसफर कर देंगे जिससे कि इसकी बुकिंग प्रोसेस रुक जाए और यह सॉफ्ट बनी रहे यह प्रोसेस करना बहुत जरूरी है इससे हमारा छैना कभी भी टाइट नहीं होता हमेशा सॉफ्ट रहता है।

  6. 6

    10 मिनट बाद इन छैना को बॉल्स को बर्फ वाले पानी में से हल्का हल्का दवा कर निकाल लेंगे और रबड़ी में डाल देंगे ध्यान रहे कि रबड़ी भी ठंडी होनी चाहिए। अब इन्हें 4 से 5 घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे।
    तैयार है हमारी मिनी रसमलाई,,,,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes