साबुदाने की कटलेट और हरी चटनी (Sabudane ki cutlet aur hari chutney recipe in hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Sc
#Week5
मा दुर्गा पूजा मे सब लोग व्रत रखते हे और फलाहारी खाना तरह तरह के बनाते है ।आज मैने साबुदाने के कटलेट बनाये है जो सबकी पसन्द का होता है ,और साथ मे हरी चटनी ।

साबुदाने की कटलेट और हरी चटनी (Sabudane ki cutlet aur hari chutney recipe in hindi)

#Sc
#Week5
मा दुर्गा पूजा मे सब लोग व्रत रखते हे और फलाहारी खाना तरह तरह के बनाते है ।आज मैने साबुदाने के कटलेट बनाये है जो सबकी पसन्द का होता है ,और साथ मे हरी चटनी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
4 लोग ।
  1. 1कटोरी साबुदाना
  2. 7-8आलू
  3. 1कटोरी फलीदाना
  4. 2हरी मिर्ची
  5. 1कटोरी धनिया पत्ता
  6. 1चमच सेंधा नमक
  7. 1चमच जीरा पीसा
  8. 1/2चमच सूखी लाल मिर्ची कुटी हुई
  9. 1चमच काली मिर्ची कुटी हुई
  10. आवश्यकतानुसार तेल कटलेट फ्राई करने के लिये
  11. चटनी के लिये
  12. 1कटोरी हरी धनिया पत्ती
  13. 2हरी मिर्ची
  14. 2-3टमाटर देशी
  15. 1छोट्टा टुखड़ा अदरक
  16. 1/2चमच सेंधा नमक
  17. 1चमच जीरा
  18. 2पीस बर्फ का

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले 1 कटोरी साबुदाना को धो कर 4,5 घण्टे भीगा दे ।आलू को भी धो कर 2 सीटी लगा दे ।

  2. 2

    आलू को छील ले और मैश कर ले,फिर 1 चमच जीरा,1/2 चमच सेंधा नमक,1 चमच काली मिर्ची कुटी हुई और रेड चिल्ली फ्लैक्स 1/4 चमच डाले।मूग॔फली को शेक कर छिलका निकाल कर दरदरा पीस ले।2 हरी मिर्ची और धनिया पत्ती को काट कर मिला ले ।

  3. 3

    अब सब को मिला ले अच्छे से। फिर कटलेट के शेप मे बना कर रख दे ।

  4. 4

    चटनी के लिये मिक्सी के जार मे धनिया पत्ती 2 हरी मिर्ची,3,4 टमाटर,1 छोट्टा टुकड़ाअदरक और 1/4 चमच नमक,और 2 पीस बर्फ डाल कर पीस ले ।लिजिये टेस्टी चटनी तैयार हो गई ।

  5. 5
  6. 6

    अब गैस पर कड़ाई रखे और तेल गरम करे फिर कटलेट को फ्राई कर ले।इस तरह से सब बना कर चटनी के साथ घर मे सब को खिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes