फलाहारी वेज चावल (Falahari veg chawal recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसमा के चावल
  2. 250 ग्रामआलू
  3. 500 ग्रामलौकी
  4. 500 ग्रामकच्चा पपीता
  5. 2टमाटर
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1/2 कटोरीमूंगफली दाना
  8. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 कटोरीदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छी तरह से धो कर भिगो दें।लौकी, पपीता और आलू को छीलकर उसको कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    टमाटर, हरी मिर्च को धो कर काट ले। मूंगफली दाने को भून कर दरदरा पीस लें।

  3. 3

    सभी सामग्री को इकठ्ठा कर ले। कड़ाही में घी गर्म करके टमाटर और हरी मिर्च को डाल लें।

  4. 4

    2मिनट बाद कसी हुई सब्जियां मिला दे । नमक और काली मिर्च डाल कर चला दे और ढक दें थोडी देर बाद मुंगफलीऔर टमाटर डाल दें।

  5. 5

    चावल डाल कर 3 कटोरी पानी डालकर मिला लें।10 मिनट तक के लिए ढक दें। बीच बीच में एक दो बार चला दे।

  6. 6

    जब चावल गल जाए तो गैस बंद करके कुछ देर ढक कर रख दें। चटनी और दही के साथ खा सकते हैं टेस्टी और हेल्थी फलाहारी व्यंजन भोजन ।

  7. 7

    माता रानी को आज का भोग लगाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes