चना चाट(chana chaat recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

10,15 मिनट
2,3 सर्विंग
  1. 11/2 कटोरीलाल चना
  2. 1 छोटाप्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1अदरक का पीस
  6. 1छोटी मूली
  7. 1चम्मचनींबू का रस
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2चम्मचचाट मसाला
  10. 1/2चम्मचकाली मिर्च
  11. 1/4चम्मचकाला नमक
  12. 1चम्मचतेल
  13. 1 पिंच हींग
  14. 1 चम्मच जीरा

कुकिंग निर्देश

10,15 मिनट
  1. 1

    चने को धोकर 5,6 घंटे के लिए भिगो दें।कुकर में उबाल लें।प्याज टमाटर को छोटे छोटे काट लें।

  2. 2

    अदरक हरी मिर्च को काट लें।मूली और थोड़ी अदरक को घिस लें।कढाई में तेल डालकर हींग जीरे को ड़ालें।

  3. 3

    उबले चने को डालकर भूनें।कटा प्याज़ डालकर भूनें।टमाटर डालकर भूनें।कटी अदरक हरी मिर्च डालें।

  4. 4

    गैस बंद करें।सभी मसालें नींबू रस डालकर मिक्स करें। घिसी मूली और अदरक ड़ालें।हेल्थी टेस्टी चना चाट रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes