पोहा नमकीन/ चिवड़ा ( Poha Namkeen/ chivda recipe in Hindi)

Vandana Joshi
Vandana Joshi @Vandana_071093
Pune

#oc #week4
इस पोस्ट में मैं आपके साथ पोहा नमकीन/चिवड़ा बनाने की एक स्टेप बाई स्टेप रेसिपी शेयर करुँगी जिसकी मदद से आप बड़े आसानी से बहुत टेस्टी चिवडा बना पायेगे.
पोहा चिवड़ा बनाना बहुत आसान हैं और खाने में बहुत ही मज़ेदार।

पोहा नमकीन/ चिवड़ा ( Poha Namkeen/ chivda recipe in Hindi)

#oc #week4
इस पोस्ट में मैं आपके साथ पोहा नमकीन/चिवड़ा बनाने की एक स्टेप बाई स्टेप रेसिपी शेयर करुँगी जिसकी मदद से आप बड़े आसानी से बहुत टेस्टी चिवडा बना पायेगे.
पोहा चिवड़ा बनाना बहुत आसान हैं और खाने में बहुत ही मज़ेदार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
6 servings
  1. 2 कप पोहा
  2. 1/2 कप मूंगफली
  3. 2 चम्मच भुनी हुई चना दाल (ऑप्शनल)
  4. 10-12कटे हुए बादाम
  5. 15काजू
  6. 1/2 चम्मच राई
  7. 2सूखी लाल मिर्च
  8. 2हरी मिर्च कटी हुई
  9. 7-10करी पत्ते
  10. 2 चम्मच किशमिश / ड्राई अंगूर
  11. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. स्वादानुसार नमक
  13. 1/2 चम्मच ड्राई मैंगो पाउडर / साइट्रिक एसिड
  14. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  15. 1/2 चम्मच हींग
  16. 1 चम्मच पाउडर चीनी
  17. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    चिवड़ा/पोहा नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई को गैस पर रखे और गर्म करें।
    अब कढ़ाई में पोहा डालें और 5 से 6 मिनट तक अच्छी तरह से भूनें जब तक कि यह कुरकुरा न हो जाए।
    अब इसे एक प्लेट में ट्रांसफर करें।

  2. 2

    अब फिर से कढ़ाई को आंच पर रखें और आंच को धीमी कर दें और मूंगफली डालें और धीमी आंच पर अच्छी तरह से भुने।
    जब मूंगफली अच्छी तरह भुन जाए तो । अब इसमें 15 काजू, 10 से 12 कटे हुए बादाम डालकर अच्छे से भुने।
    अब सब कुछ मिलाएं और सुनहरा होने तक अच्छे से भुने।

  3. 3

    अब गैस पर एक कढ़ाई रखे और 2चम्मचतेल डालें जब तेल गरम हो जाये तो उसमें राई, 1 चुटकी हींग, 2 साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च,और करी पत्ता डालें और कुरकुरा होने तक सब कुछ अच्छी तरह से भुने। अब इसमें किशमिश डालकर अच्छे से भुने। अब इसमें हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक, 1 टीस्पून ड्राई मैंगो पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    अब इसमें 1/2 टीस्पून चाट मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं। अब पैन में भुना हुआ पोहा डालें और धीरे धीरे अच्छी तरह से मिलाएं। साथ ही भूनी हुई चना दाल भी मिला दें।
    अब आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
    अब 1 टेबलस्पून चीनी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। अब आपका कुरकुरा चिवड़ा/पोहा नमकीन तैयार है और आप इसका आनंद ले सकते हैं। अब आप इसे 1 महीने के लिए बॉक्स में स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Joshi
Vandana Joshi @Vandana_071093
पर
Pune
मेरा नाम वंदना जोशी हैंमैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ साथ ही खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद है।जब भी मुझे समय मिलता है मैं नई नई रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes