फलाहारी आलू (Falahari aloo recipe in hindi)

Taani tomar
Taani tomar @cook_37704534
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4उबले हुए आलू
  2. 2 बड़े चम्मचघी/तेल
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1 छोटी चम्मचतिल
  5. 1 बड़ा चम्मचकुटे हुए मूंगफली के दाने
  6. 3हरी मिर्ची, कटी हुई
  7. 5कड़ी पत्ते
  8. 1 छोटी चम्मचनींबू का रस
  9. स्वादानुसारसेंघा नमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    उबले हुए आलू को काट लीजिये।

  2. 2

    तेल/घी गरम रखे, जीरा डालें, चटकने पर कड़ी पत्ते और हरी मिर्ची डालकर कुछ सेकंड भुने।

  3. 3

    अब आलू, तिल, मूंगफली, और सेंघा नमक डालें। अच्छे से मिलाये और हल्की आंच पर 2 मिनिट तक पकाये।

  4. 4

    अंत मे नींबू का रस डाले। अच्छे से मिलाये और आंच बंद करे।कोई भी फलाहारी रोटी, पराठा या पूरी के साथ परोसें। मैंने राजगीरा के पराठा के साथ परोसा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Taani tomar
Taani tomar @cook_37704534
पर

Similar Recipes