जीरा आलू (jeera aloo recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#BF. जीरा आलू हम सभी को पसंद होता है।हम सब कभी न कभी इसे नाश्ते में बनाते ही बनाते है।जीरा आलू पूड़ी के साथ या ऐसे ही खा सकते है।आज मैने नए आलू से जीरा आलू बनाया है।मुझे आलू की हर डिश बहुत पसंद है ।कल से नवरात्रि सुरु हो गई हैं तो मैने इसे फलहारी में बनाया है।खाने में बहुत टेस्टी है तो चलिए बनाते है।

जीरा आलू (jeera aloo recipe in Hindi)

#BF. जीरा आलू हम सभी को पसंद होता है।हम सब कभी न कभी इसे नाश्ते में बनाते ही बनाते है।जीरा आलू पूड़ी के साथ या ऐसे ही खा सकते है।आज मैने नए आलू से जीरा आलू बनाया है।मुझे आलू की हर डिश बहुत पसंद है ।कल से नवरात्रि सुरु हो गई हैं तो मैने इसे फलहारी में बनाया है।खाने में बहुत टेस्टी है तो चलिए बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२लोग
  1. 5-6आलू (उबले हुए)
  2. 7-,8मूंगफली के दाने(कुटे हुए)
  3. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  4. 2 चम्मचजीरा
  5. 3 चम्मचदेसी घी
  6. स्वादानुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर उबाल लेगे । ठंडा होने के बाद उसे ४ से ५ घंटे फ्रिज में रख देगे।फ्रिज में रखने के बाद आलू को जब फ्राई करेगे तब वे खिले खिले बनते है।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई या पैन में देसी घी डाल के गेस पर धीमी आंच पर चढ़ा देगे।जब घी हल्का गरम हो जाए तब उसमें कूटी हुई मूंगफली डाल के हल्का भुन लेगे ओर निकाल लेगे।

  3. 3

    अब उसी घी में जीरा ओर हरी मिर्च डाल देगे जब जीरा चटकने लगे तब उसमें आलू हाथ से तोड़ के डाल देगे ओर एक मिनट तक भुन लेगे फिर मूंगफली के दाने डाल कर आलू को भुरा होने तक चलाएंगे। फिर गेस बंद कर देगे।हमारा जीरा आलू तयार है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

  4. 4

    आप सभी को मेरी ये डिश कैसी लगी बताइएगा। धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes