छोले (Chole recipe in hindi)

Rita Ferna
Rita Ferna @cook_37879984
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 2 कपछोला रात भर भिगोया हुआ
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 1 टुकड़ाअदरक का
  5. 5-6लहसुन की कली
  6. 2तेज पत्ता
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 4कली मिर्च
  9. 1 टुकड़ादालचीनी का
  10. 2बड़ी चम्मच तेल
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1 चम्मचछोला मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    रात भर भिगोया हुआ छोला को कुकर में और 2 गिलास पानी मिला कर 4-5 सिटी आने तक पकाए । कुकर का प्रेशर निकाल जाए तो ढक्कन खोले छोले पक गए हैं

  2. 2

    छोला बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले, प्याज टमाटर को छोटे छोटे पीस में कट ले और अदरक, लहसुन,प्याज, टमाटर को पीस कर पेस्ट बना ले ।

  3. 3

    कूकर में तेल गर्म कर इसमें जीरा चटकये और फिर काली मिर्च, तेज पत्ता, दाल चीनी मिलाएं और भून ले । अब इसमे पीस हुआ टमाटर प्याज़ का पेस्ट मिला ले और भून ले । अब इसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर, नमक छोला मसाला मिलाएं ।

  4. 4

    सभी मसाले के मिला कर भून ले अब इसमे उबालें हुआ छोला मिला ले । और 5 मिनट तक उबाल ले ।छोला मसाला तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Ferna
Rita Ferna @cook_37879984
पर

कमैंट्स

Similar Recipes