छोले भटूरे(chole bhature recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

सबके मन पसन्द छोले भटूरे रेसिपी, हमरे घर सबको पसंद है, आशा करती हूं आप सब को पसंद आए
#cwag

छोले भटूरे(chole bhature recipe in hindi)

सबके मन पसन्द छोले भटूरे रेसिपी, हमरे घर सबको पसंद है, आशा करती हूं आप सब को पसंद आए
#cwag

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२:३० मिनिट
४ लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1उबले हुए आलू
  3. 1/2 चम्मचचीनी
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/4 चम्मचकलोंजी
  7. 1/4 कप दही
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. आवश्यकतानुसारपानी सानने के लिए
  10. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  11. 1 कपछोले रात भर भिगोया हुआ
  12. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  13. 1 चम्मचनमक
  14. 2 बड़े चम्मचतेल
  15. 2तेज पत्ता
  16. 1काली इलायची
  17. 2हरी इलायची
  18. 1/4 चम्मचजीरा
  19. 1/4 चम्मचकलोंजी
  20. 1/4 चम्मचमेथी दाने
  21. 1 छोटे चम्मच हल्दी
  22. 1 छोटे चम्मच लाल मिर्च
  23. 1 छोटे चम्मच पिसी हुए जीरा
  24. 1 छोटे चम्मच अमचूर
  25. 1/2 छोटे चम्मच नमक
  26. 1प्याज, बारीक कटा हुआ
  27. 1.1/2 कप टमाटर प्यूरी
  28. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया पत्ती, बारीक कटा हुए
  29. 1 चम्मचअदरक लहसुन के पेस्ट
  30. 1 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

२:३० मिनिट
  1. 1

    भटूरे के लिए

  2. 2

    सबसे पहले एक बड़े परात में २ कप मैदा, १ उबले हुए आलू, १/२ चम्मच चीनी,१/४ चम्मच बेकिंग सोडा, १/४ कलोंजी, १/२चम्मच नमक और २ बड़े चम्मच तेल लें, अच्छी तरह मिलाएं

  3. 3

    अब १/४ कप दही डालके, अच्छी तरह मिलाएं और सुनिश्चित करें कि सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं,अब आवश्यकतानुसार पानी डालें और आटा मुलायम गूंध लें,

  4. 4

    अब तेल से ग्रीस करके, पतले से कपड़े कवर करें और घंटे के लिए एक तरफ रख दे,

  5. 5

    अब २ घंटे के बाद, आटे को थोड़ा सा गूंध लें,एक गोला आकर जैसे आटा ले और अपने हाथों में थोड़े तेल लगा ले, अपने हिसाब से बेल ले,

  6. 6

    अब एक कराई मे तेल डाले, ओर मध्यम आंच पे तलिए दबाते हुए बफ़ नीकल ना जाए,और पलट कर सुनहरा भूरा रंग होने तक तलें

  7. 7

    फिर तेल से निकल के कोई प्लेट मे रखे।

  8. 8

    छोले के लिए

  9. 9

    सबसे पहले प्रेशर कुकर में भीगे हुए छोले लें,१/४ चम्मच बेकिंग सोडा, १ चम्मच नमक और ३ कप पानी मिलाएं। और ५/६ सिटी के मदत से उबाल लीजिए

  10. 10

    अब उबले हुए छोले को एक बड़ी कड़ाही में, २ बड़े चम्मच तेल, १ तेज पत्ता, १ काली इलायची, २ हरी इलायची, १/२ चम्मच जीरा, १/४ कलोंजी, १/४ मेथी दाने गरम करें धीमी आंच पर,

  11. 11

    अब इसमें १ प्याज, १ टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और प्याज़ को सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें,

  12. 12

    १ छोटे चम्मच हल्दी,१ छोटे चम्मच मिर्च पाउडर,१ छोटे चम्मच धनिया पाउडर, १ छोटे चम्मच जीरा पाउडर, १/२ छोटे चम्मच गरम मसाला, १ छोटे चम्मच अमचूर और १/२ छोटे चम्मच नमक मिलाएं,

  13. 13

    धीमी आंच पर जब तक कि मसाले सुगंधित न हो जाएं.तब तक फ्राई करें,अब एक और १/२ कप टमाटर प्यूरी डालें और तेल को अलग होने तक पकाएँ,

  14. 14

    अब उबले हुए छोले डालें और अच्छी तरह मिलाएँ, ओर जरुरी हो तो थोड़े पानी मिलाएं,अब छोले को १० मिनिट के लिऐ ढाक के पकने दे

  15. 15

    १० मिनिट बाद गैस बंध कर दीजिए, गरागरम भटुरे के साथ परोसें, आप चाहे तो नींबू और कुछ कटी हुए प्याज़ के साथ परोस सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes