मसाला पोहा (Masala poha recipe in hindi)

Urmila Tidke
Urmila Tidke @cook_37813867
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1शिमला मिर्च
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 स्पूनधनिया पत्ती
  6. 2नींबू का रस
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 स्पूनभूनी मूंगफली
  9. 1 स्पूनराई
  10. 1 स्पूनचीनी
  11. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 स्पूनऑयल
  13. 1 स्पूननमकीन सेव
  14. 1 स्पूनपोहा मसाला
  15. 2 कपपोहा

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    पोहा बनाने के लिए पोहा को अच्छे से पानी से धो लें और छन्नी में डाले कर रख दे पैन में
    ऑयल डाले राई तड़क लेकटी सब्जी मिला कर सोते करे अब पोहा मिला दे हल्दी,नमक,चीनी मिक्स कर 2,3 मिनट स्पून से चलाए

  2. 2

    चना दाल भूनें।2 हरी मिर्च को बीच से काट कर ड़ालें।मूंगफली और काजू को भूनें।पोहे को 5 मिनट स्टीम दें।कढाई में डालकर मिक्स करें।हरा धनिया ड़ालें।टेस्टी अवियल उपमा रेडी है।

  3. 3

    गरमा गरम परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Tidke
Urmila Tidke @cook_37813867
पर

Similar Recipes