इंस्टेंट सूजी हांडवो(instant suji handvo recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#hn
#week2
#NCW
यह सूजी हांडवो बहुत जल्दी से बन जाता हैँ|बहुत क्रिस्पी है|बच्चों को बहुत अच्छा लगता है और इसे पिकनिक पर ले जाया जा सकता है|

इंस्टेंट सूजी हांडवो(instant suji handvo recipe in hindi)

#hn
#week2
#NCW
यह सूजी हांडवो बहुत जल्दी से बन जाता हैँ|बहुत क्रिस्पी है|बच्चों को बहुत अच्छा लगता है और इसे पिकनिक पर ले जाया जा सकता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
3लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1पैकेट इनो
  4. 2 टीस्पूननमक
  5. 1/4 कपहरा धनिया
  6. 7-8करी पत्ता
  7. 1छोटी गाजर
  8. 2मध्यम आकार की प्याज़
  9. 1/2शिमला मिर्च
  10. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 टीस्पूनमसाला मिक्स
  12. 2 टीस्पूनराई
  13. 2 टीस्पूनसफ़ेद तिल

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    सूजी में दही और 2कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला ले|10मिनट ढक कर रखे|सारी सब्जियां बारीक काट ले और सूजी के बैटर में डालें|सारे मसाले और नमक डालें|मसाला मिक्स बनाने के लिए 1/2टीस्पून नमक,1/2टीस्पून काला नमक,1/2टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,1/2टीस्पून हल्दी पाउडर,1/2टीस्पून चाट मसाला,1/2टीस्पून भुना जीरा,5-6काली मिर्च डालकर मिक्सी में पीस कर पाउडर बना ले|1टीस्पून मसाला मिक्स बैटर में मिला ले|जरूरत हो तो पानी मिलाये|बैटर गाढ़ा ही रहना चाहिए|1कप वैटर अलग बर्तन में निकालें और 1/2टीस्पून ईनोमिलाये|

  2. 2

    नॉन स्टिक कढ़ाई में 1टीस्पून ऑयल, 1/2टीस्पून राई और इतना ही तिल डालें|3-4करी पत्ता डाले|बैटर डाल दें|बैटर को ज्यादा नहीं फैलाना है|ढक्कन से कढ़ाई को ढक दें|

  3. 3

    5मिनट धीमी गैस पर सुनहरा होने तक पकाये|पलट कर दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक पकाये |क्रिस्पी बहुत ही स्वादिष्ट इंस्टेंट हांडवो तैयार है|घर पर खाये या पिकनिक पर ले जाकर इसका मजा ले |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes