लच्छा मेथी पराठा(lachha methi paratha recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#hn
#week3
सर्दियों का मौसम आ गया है|मार्केट में मेथी खूब मिलने लगी है|मेथी का पराठा खाने में स्वादिष्ट लगता है|मेथी का बहुत अच्छा फ्लेवर आता है|मैंने मेथी का लच्छा पराठा बनाया है|जो बहुत ही टेस्टी लगता है|

लच्छा मेथी पराठा(lachha methi paratha recipe in hindi)

#hn
#week3
सर्दियों का मौसम आ गया है|मार्केट में मेथी खूब मिलने लगी है|मेथी का पराठा खाने में स्वादिष्ट लगता है|मेथी का बहुत अच्छा फ्लेवर आता है|मैंने मेथी का लच्छा पराठा बनाया है|जो बहुत ही टेस्टी लगता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3लोग
  1. 3 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/2 टीस्पूननमक
  3. 1 टीस्पूनअजवाइन
  4. स्टफ़िंग के लिए
  5. 1बंच मेथी
  6. 1 टीस्पूननमक
  7. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टीस्पूनबेसन
  9. 1/2 टीस्पूनजीरा
  10. 1 छोटाटुकडा अदरक
  11. परांठे बनाने के लिए असली घी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    मेथी को साफ करके धो कर छलनी में रखे |पानी निकल जाएं तो बारीक काटें कढ़ाई में जीरा डालें जीरा तड़कने पर कद्दूकस किया अदरक डालें|अब महीन कटी मेथी डालें और धीमी गैस पर पानी सूखने तक पकाये|लाल मिर्च पाउडर डालें|अच्छी तरह मिला ले|

  2. 2

    नमक नहीं डालना है|एक प्लेट में स्टफ़िंग निकालें और ठंडा होने दें|स्टफ़िंग में थोड़ा सा पानी था इसलिए मैंने स्टफ़िंग में भुना बेसन डाला है|मेथी को साफ करके धो कर छलनी में रखे |पानी निकल जाएं तो बारीक काटें कढ़ाई में जीरा डालें जीरा तड़कने पर कद्दूकस किया अदरक डालें|अब महीन कटी मेथी डालें और धीमी गैस पर पानी सूखने तक पकाये|लाल मिर्च पाउडर डालें|अच्छी तरह मिला ले|

  3. 3

    आटे में नमक और अजवाइन डालकर पानी की सहायता से सॉफ्ट आटा गूंथे|अच्छी तरह आटे को 3-4मिनट और गूंथे और 10मिनट ढक कर रखे |आटे से लोई ले|पराठा बेल ले|थोड़ा सूखा आटा बुरके |असली घी चम्मच की सहायता से परांठे पर फैलाए|अब फिर से सूखा आटा बुरके, थोड़ा सा नमक छिड़के और स्टफ़िंग को परांठे पर फैलाए|

  4. 4

    परांठे को चित्रानुसार रोल कर ले|रोल के ऊपर से असली घी लगाये और मोड़ते हुए गोल रोल करें|अब

  5. 5

    गर्म तवे पर परांठे को डालें और घी लगा कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक ले|स्वादिष्ट लच्छा मेथी पराठा सर्व करने के लिए तैयार है;

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes