आलू चाट(aloo chaat recipe in hindi)

Rita Ferna
Rita Ferna @cook_37879984
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 2बड़े आलू
  2. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 चुटकीकाला नमक
  5. 1 चुटकीभुना हुआ जीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचचाट का मसाला
  7. 1 चम्मचहरी चटनी
  8. 1 चुटकीकाली मिर्च
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 4 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छील काटकर पानी में डाल दें फिर उसका पानी निकालकर आलू को एक कपड़े पर फैला लें जिससे उसका सारा पानी सूख जाए अभी कढ़ाई गर्म करें और उसमें तेल डालें कढ़ाई गर्म होने के बाद उस में आलू फ्राई करें जब तक वह ब्राउन ना हो जाए

  2. 2

    अब एक कटोरे में तले हुए आलू निकल ले आप उसमें सारे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  3. 3

    अब उस में एक चम्मच हरी चटनी मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर कर गरमागरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Ferna
Rita Ferna @cook_37879984
पर

Similar Recipes