पनीर भुर्जी (paneer bhurji recipe in hindi)

Sandhya Aggarwal
Sandhya Aggarwal @cook_37902381

पनीर भुर्जी (paneer bhurji recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 1हरी मिर्च
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 2 टी स्पूनमूंगफली दाना
  7. 1 टेबल स्पूनतेल
  8. 1 कपदूध
  9. 4लौंग
  10. 1 टी स्पूनस्पून जीरा
  11. 1 टी स्पूननमक
  12. 1 टी स्पूनमिर्च पाउडर
  13. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  15. थोड़ा सा हरा धनिया
  16. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  17. 1 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर घिस लें। प्याज, टमाटर, हरी मिर्च भी बारीक काट लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गरम करे। जीरा, लौंग, तड़काएं। फिर प्याज़ हरी मिर्च फ्राई करे।अब मूंगफली दाना को क्रश करे। उसमे डाले और सब को सुनहरा फ्राई करें।

  3. 3

    अब इसमें अदरक घिस के डाले । और टमाटर भी डाल दे।फिर चारों मसाले डाल कर थोड़ा भूने।अब एक कप दूध भी डाल दे। उबाल आने दे। फिर उसमे घिसा हुआ पनीर भी डाल दे।

  4. 4

    धीमी आंच पर 5 से 7 मिनिट हिलाते हुए पकाएं। आखरी में एक चम्मच घी डाले।ऊपर से गरम मसाला और हरा धनिया डाले।गरमा गरम पनीर भुज्जी परांठे या रोटी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sandhya Aggarwal
Sandhya Aggarwal @cook_37902381
पर

Similar Recipes