मसाला फ्राइड इडली(masala fried idli recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

मसाला फ्राइड इडली(masala fried idli recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2  लोग
  1. 1 कपइडली का घोल
  2. 2 टी स्पुन चिली फ्लेक्स,इडली के घोल में मिलाने वाले मसाले:--
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2टी स्पुन काली मिर्च पाउडर,
  5. 2टी स्पुन मिक्स हर्ब्स,
  6. इडली फ्राई करने के लिए:--
  7. 2 टेबल स्पुन तेल,
  8. 1टी स्पुन जीरा,
  9. 1प्याज बारीक कटा हुआ,
  10. 4कलियां लहसुन बारीक कटा हुआ,
  11. 1टी स्पुन काली मिर्च पाउडर,
  12. 1/2टी स्पुन नमक,
  13. 2टी स्पुन चिली फ्लेक्स,
  14. 2टी स्पुन बारीक कटा हुआ हरा धनिया,

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    इडली के घोल में नमक, काली मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स, पिज़्ज़ा सीजनिंग, मिक्स हर्ब्स डालकर मिलायें ।

  2. 2

    इस मिश्रण को इडली मोल्ड में डालकर इडली मोल्ड स्टीमर में रखकर ढक्कन लगाकर मीडियम आंच पर 12 से 15 मिनट पकायें, ठंडा होने दें,इस इडली को 4 टुकड़ों में या और छोटे टुकड़ों में करें ।

  3. 3

    पैन में तेल गरम करें उसमें जीरा डालें जीरा तड़तड़ाने पर प्याज़ और हरी मिर्च डालकर भुनें, कटी हुई इडली डालकर मिलायें ।

  4. 4

    2 मिनट भुनने के बाद नमक, चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब्स, पिज़्ज़ा सीजनिंग डालकर मिलायें, 1 मिनट भुनने के बाद हरा धनिया डालकर मिलायें ।

  5. 5

    गरम गरम मसाला इडली फ्राइड हरा धनिया डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes