टमाटर, प्याज और फल्लीदाने की चटनी(tamater pyaz falidane ki chutney recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1 1/2 कपफल्लीदाना, 1 बारीक कटा हुआ प्याज
  2. 1टी स्पुन शक्कर,
  3. 10-12 करी पत्ता,
  4. 1, टी स्पुन जीरा
  5. 11टी स्पुन राई
  6. 2 टमाटर बारीक कटा हुआ, 10-12 लहसुन की कलियां, 3 टेबल स्पुन तेल, 3 टेबल स्पुन लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार,
  7. 10-12 लहसुन की कलियां, 3 टेबल स्पुन तेल, 3 टेबल स्पुन लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार,
  8. 3 टेबल स्पुन तेल,
  9. 3 टेबल स्पुन तेल,
  10. 3 टेबल स्पुन लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार,
  11. नमक स्वादानुसार,

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    फल्लीदाना को ड्राई रोस्ट करें । एक पैन में तेल गरम करें उसमें जीरा और राई डालें राई चटकने पर प्याज़ डालें कुछ देर भुनने के बाद करी पत्ता डालें।

  2. 2

    टमाटर डालकर मिलायें नमक डालें कुछ देर पकायें, भुने हुए फल्लीदाना डालकर मिलायें, कुछ देर पकायें ।

  3. 3

    टमाटर के गलने पर शक्कर डालकर मिलायें । कुछ देर भुनने के बाद गैस बंद करके लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलायें, ठंडा करें ।

  4. 4

    ठंडा होने पर चटनी को मिक्सी में डालकर स्मुथ पेस्ट बनायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes